बाइक दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वार्न

शेन वार्न को इस दुर्घटना में किसी तरह की गंभीर चोट नहीं लगी।

Advertisement

Shane Warne. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाी टीम के पूर्व महान लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न 28 नवंबर को बाइक राइडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। दरअसल वार्न अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक राइड कर रहे थे, जिस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए।

Advertisement
Advertisement

52 साल के शेन वार्न को इस दौरान कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी लेकिन उन्होंने दर्द की शिकायत जरूर की। इस दुर्घटना के बाद शेन वार्न ने अस्पताल जाकर अपना पूरा चेकअप कराया जिससे पता चल सके कि उनके शरीर में किसी तरह की कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार 52 वर्षीय शेन वॉर्न दुर्घटना के समय बाइक से कम से कम 15 मीटर तक घिसटते हुए चले गए थे। वहीं वार्न ने इस दुर्घटना के बाद कहा कि, मैं इस समय थोड़ा पस्त और चोटिल होने साथ काफी ज्यादा दुखी भी हूं। लेकिन इस दौरान वह गंभीर चोट लगने से बच गए। जिसके बाद कूल्हे में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल चेकअप के लिए लेकर जाया गया था।

क्रिकेट जगत के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं, शेन वार्न

शेन वार्न को लेकर बात की जाए तो वह क्रिकेट जगत के महान गेंदबाजों में माने जाते हैं। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच के साथ 194 वनडे मैच भी खेले हैं। जिसमें शेन वार्न के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा 708 विकेट लेने का कारनामा दर्ज है। वहीं वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 293 विकेट हैं।

वार्न ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 38 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं साल 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा वार्न रह चुके हैं। यहां तक की साल 1999 के वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शेन वार्न ने प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब अपने नाम किया था। जिसमें वार्न ने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए थे। शेन वार्न ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2007 में खेला था।

Advertisement