CWG 2022: गोल्ड नहीं जीत पाए इस बात का दुख है, लेकिन हम सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया: हरमनप्रीत कौर - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWG 2022: गोल्ड नहीं जीत पाए इस बात का दुख है, लेकिन हम सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया: हरमनप्रीत कौर

इस प्लेटफार्म में अच्छा प्रदर्शन करके हम उन तमाम लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं जो अपने-अपने घरों में बैठे हुए हम सब खिलाड़ियों को देख रहे हैं: हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)
Harmanpreet Kaur. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)

7 अगस्त को खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम की ओर से बेथ मूनी ने 41 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 61 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट्स झटके।

जवाब में भारतीय टीम एक समय 14 ओवरों में 2 विकेट खोकर 112 रन पर थी। सभी को उम्मीद थी कि यह मुकाबला भारत आसानी से जीत जाएगी लेकिन उसके बाद लगातार विकेट्स गिरने की वजह से टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 43 गेंदों में 65 रन बनाए।

मेडल समारोह के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे में निराशा झलक रही थी। किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी पास आकर वो लोग मुकाबला हार जाएंगे। खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी उदास थी। बता दें, कौर काफी लंबे समय से भारतीय टीम के लिए खेल रही हैं। भारत ने पिछले 6 सालों में तीसरे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हारा है।

सबसे पहले वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से हारी थी, उसके बाद 2020 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी और अब फिर उसी टीम के साथ CWG 2022 के फाइनल मुकाबले में भी उन्हें मात मिली।

जिस तरीके से हमने पूरे टूर्नामेंट में खेला उससे मैं काफी खुश हूं और संतुष्ट भी हूं: हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने मीडिया से कहा कि, ‘जिस तरीके से हमने पूरे टूर्नामेंट में खेला उससे मैं काफी खुश हूं और संतुष्ट भी हूं। हमें मालूम है कि हम स्वर्ण पदक जीतने के बहुत ही पास आ गए थे लेकिन हमारा ऑलराउंड प्रदर्शन काफी अच्छा था। हम लोग इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने उतरे हैं और हमने रजत पदक जीता।

काफी अच्छा लग रहा है। जो लोग भी अपने-अपने घरों में हैं वो इस मेडल को जीतने के लिए क्रिकेट से जरुर जुड़ना चाहेंगे। एक टीम के तौर पर हम युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। इस प्लेटफार्म में अच्छा प्रदर्शन करके हम उन तमाम लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं जो अपने-अपने घरों में बैठे हुए हम सब खिलाड़ियों को देख रहे हैं।

बहुत जल्द हम सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करेंगे: हरमनप्रीत कौर

महिला क्रिकेट की पहचान दिन प्रतिदिन और बढ़ती जा रही है। भले ही महिला क्रिकेट टीम स्वर्ण पदक हासिल ना कर पाई हो लेकिन उन्होंने तमाम लोगों को प्रेरित किया है। उनका और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग का मानना है कि भारतीय महिला टीम बहुत जल्द सभी प्रारूपों में बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देगी।

कौर ने आगे कहा कि, ‘मुझे पता है कि हम आसानी से स्वर्ण पदक जीत सकते थे लेकिन कभी-कभी किस्मत आपका साथ नहीं देती है। स्वर्ण पदक नहीं जीत पाए कोई बात नहीं हमने रजत पदक अपने नाम किया। एक टीम के रूप में हम लोग सही दिशा की ओर जा रहे हैं।

हमें बस और मेहनत करनी है और बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देनी है। जैसे कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पहले कहा था हम लोग सभी प्रारूपों में बहुत जल्द बाकी टीमों को चुनौती देते हुए नजर आएंगे। मैं इस बात से सहमत हूं। एक टीम के रूप में हम काफी सुधार कर रहे हैं और वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब हम लगातार मुकाबले जीतते रहेंगे।

close whatsapp