Ashes 2023: मैं चाहता हूं कि आगामी एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीते- माइक हसी 

16 जून से शुरू होगी एशेज टेस्ट सीरीज

Advertisement

Michael Hussey of Australia. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइक हसी ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल होने वाली एशेज सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ का वह हिस्सा थे। लेकिन जब बात एशेज सीरीज की आती है तो हसी का झुकाव अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया की ओर है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके माइस हसी ने एशेज सीरीज को लेकर अपने विचार साझा किए हैं। हसी का मानना है कि मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक अलग ब्रांड का टेस्ट क्रिकेट खेल रही है।

एशेज सीरीज को लेकर माइक हसी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट की कुछ बेहतरीन टेस्ट सीरीज में शुमार एशेज सीरीज को लेकर माइक हसी ने द टेलिग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में अपने विचार साझा किए हैं। हसी ने कहा- जिस तरीके इंग्लैंड इस समय खेल रही है उसने ऑस्ट्रेलिया को सतर्क और खुद को नोटिस कराने जैसे मैच खेले हैं।

इंग्लैंड इस सीरीज में बहुत मजबूत हैं पर ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज पसंद है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज सीरीज को आराम से जीत लिया था, लेकिन इस बार यह पूरी तरह से अलग तरीके का खेल होगा, मानों किसी ने मछली का पाॅट ही बदल दिया हो।

हसी ने आगे कहा- इंग्लैंड अपने तरीके से खेल रहा है, जो खेल के लिए बहुत अच्छा है और घरेलू प्रशंसक उत्साहित होंगे। ऐसी स्थिति ऑस्ट्रेलिया के लिए एक दम सही हैं, जो संघर्ष करने के लिए तैयार है।

इससे अधिक आप और क्या चाह सकते हैं। यह साल 2005 के बाद एक बहुत ही बढ़िया सीरीज साबित हो सकती है, और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ऑस्ट्रेलिया उस लाइन से आगे निकल कर, एशेज सीरीज को जीत जाएंगे। लेकिन मैं एक शानदार सीरीज दोनों टीमों के बीच होते हुए देखना चाहता हूं।

Advertisement