CA के ऊपर जमकर बरसे डेविड वार्नर, आजीवन कप्तानी बैन से जल्द बाहर निकालना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
मैं कोई अपराधी नहीं हूं: डेविड वार्नर
अद्यतन - नवम्बर 21, 2022 4:37 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनका कोई जवाब नहीं है। हालांकि 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में हुए गेंदबाजी के साथ छेड़छाड़ मामले में उनके ऊपर आजीवन कप्तानी का बैन लगा दिया गया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की आचार संहिता के अनुसार वार्नर अपने प्रतिबंध की समीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे क्योंकि इसे पहले ही स्वीकार कर लिया गया था। हालांकि CA ने 21 नवंबर को आचार संहिता में संशोधन की घोषणा की लेकिन देखने वाली बात यह है कि कब तक वार्नर के हित में फैसला आता है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक बयान में कहा कि आजीवन प्रतिबंध का सामना कर रहे खिलाड़ी या अधिकारी अब उन प्रतिबंधों की समीक्षा करने में सक्षम होंगे जब वे पश्चाताप और अच्छे व्यवहार के सबूत दिखाएंगे। हालांकि वार्नर इस बात से नाखुश है कि बोर्ड अपने फैसलों को लेने में देरी कर रही है साथ ही उनकी माने तो 2018 में हुए गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले में उनसे संबंधित कठोर फैसला लिया गया था।
ESPN क्रिकइंफो के मुताबिक डेविड वार्नर ने कहा कि, ‘मैं कोई अपराधी नहीं हूं। आपको अपनी आवाज उठाने का अधिकार कभी ना कभी जरूर मिलना चाहिए। मैं यह बात समझता हूं कि उन्होंने मेरे ऊपर बैन लगा दिया था लेकिन जिंदगी भर के लिए बैन लगाना काफी कठोर फैसला है।’
इसकी वजह से मुझे और मेरे परिवार वालों को काफी कुछ झेलना पड़ रहा है: डेविड वार्नर
डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि, ‘ यह बहुत ही निराशाजनक रहा है और इसे सामने आने में काफी समय लग गया है। इसे इस साल फरवरी में लाया गया। इसकी वजह से मुझे और मेरे परिवार वालों को और जितने भी लोग इसमें शामिल हैं उन सबको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हमें ज्यादा डिटेल में घुसने की जरूरत नहीं है। जो हो गया वो हो गया।’
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘बोर्ड ने यह फैसला इसलिए अभी लिया है क्योंकि फिंच ने संन्यास ले लिया है। मुझे इसलिए भी बुरा लग रहा है क्योंकि यह सब फैसले 2018 में ही ले लेने चाहिए थे।’