लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने फैसले को लेकर स्थिति को किया स्पष्ट

अगर बोर्ड टेस्ट क्रिकेट में मेरी राय जाना चाहता है तो मैं बोर्ड से अपनी स्थिति स्पष्ट कर दूंगा।

Advertisement

Mustafizur Rahman. (Photo by Andy Kearns/Getty Images)

बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के टेस्ट क्रिकेट में वापसी की संभावना अभी नहीं है और उन्हे अपने टेस्ट करियर को लंबा खींचने के लिए थोड़ा समय और लेना होगा। दरअसल, मुस्ताफिजुर ने रेड बॉल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम हटा दिया है। यह तब हुआ जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने खिलाड़ियों के लिए नए कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की। बोर्ड यह चाहता है कि मुस्ताफिजुर कुछ समय आराम करें और अपने भविष्य के बारे में सोचें कि क्या वो टेस्ट क्रिकेट में आगे खेलेंगे या नही।

Advertisement
Advertisement

मुस्ताफिजुर ने बंगाली दैनिक अजकर पोतिका से बात करते हुए कहा कि, अगर बोर्ड टेस्ट क्रिकेट में मेरी राय जाना चाहता है तो मैं बोर्ड से अपनी स्थिति स्पष्ट कर दूंगा। मैं देख रहा हूं कि मेरे सीनियर ने BCB अध्यक्ष के साथ बात की और मैं खुद जाकर बोर्ड अध्यक्ष से भी बात करूंगा। हालांकि सभी लोग पूरी स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है। BCB ने मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कभी मजबूर नहीं किया है।

उन्होंने आगे कहा कि, मेरे लिए स्वस्थ रहना ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अगर मैं लंबे समय तक बांग्लादेश टीम को सेवा देना चाहता हूं तो मुझे फिट रहना महत्वपूर्ण है और फिट रहने के लिए मुझे लगता है कि मुझे तीनों प्रारूपों में से अपने लिए सबसे अच्छे प्रारूप को चुनना पड़ेगा। मेरी सफलता को ध्यान में रखा गया है और रिकॉर्ड के अनुसार टी-20 और वनडे में मेरी सफलता टेस्ट क्रिकेट की तुलना में काफी अधिक है और यही कारण है कि मैं इन दोनों प्रारूपों पर ध्यान ज्यादा दे रहा हूं।

बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर को लंबा करने के लिए तीनों में से कोई एक या दो चुनते हैं। सिर्फ एक खिलाड़ी के ऊपर सारा दारोमदार नहीं डाला जा सकता और टीम नहीं बनाई जा सकती।

बता दें कि, रहमान ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद बांग्लादेश की टीम ने इस दौरान 39 टेस्ट मुकाबलों खेले जिसमें से केवल 14 में ही मुस्ताफिजुर रहमान ने भाग लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/66 है और उन्होंने कुल 30 विकेट झटके हैं। रहमान ने साउथ अफ्रीका में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने की जगह पर IPL को चुना।

हम लोग नए खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे जैसी टीम के सामने खिला सकते हैं – मुस्ताफिजुर रहमान

मुस्ताफिजुर रहमान का मानना है कि हम लोगों को नए खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ खिलाना चाहिए जिससे उनके अंदर धीरे-धीरे आत्मविश्वास बढ़े और आगे चलकर वह बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि यह सोचने के बजाय कि मैं टीम में हूं या नहीं और भी खिलाड़ियों को टेस्ट और वनडे टीम में जगह मिलनी चाहिए। बांग्लादेश के पास भी टैलेंट की कमी नहीं है नए युवा खिलाड़ियों को मौका मिले और फिर देखिएगा वह भी आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

मुस्ताफिजुर रहमान ने 74 वनडे मुकाबलों में 131 विकेट लिए हैं जबकि 63 टी-20 मुकाबलों में 87 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश की टीम यही चाहेगी कि मुस्ताफिजुर आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पूरी तरीके से ठीक हो जाएं और इस टूर्नामेंट में भाग ले।

Advertisement