धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने भरी वापसी की हुकांर

CPL में सेंट लूसिया किंग्स टीम के कप्तान हैं फाफ।

Advertisement

Faf du Plessis. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलते हैं, लेकिन कुछ समय से वो अपनी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। अब फाफ वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो आपको CPL 2021 में खेलते हुए नजर आएंगे। इसे लेकर डु प्लेसिस ने एक बयान भी साझा किया है, जिसने IPL और CPL टीम के फैन्स को राहत दी है।

Advertisement
Advertisement

वापसी को लेकर क्या बोले फाफ डु प्लेसिस?

पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान फाफ डु प्लेसिस को सिर में चोट लगी थी, जिसके बाद वो कनकशन से नहीं उबर पाए थे। उन्होंने द हंड्रेड से हटने का फैसला लिया था और बताया था कि उनके सिर में लगी चोट काफी परेशान कर रही है। लेकिन अब ब्रेक लेकर फाफ ने अपना इलाज कराया और वापसी के लिए खुद को तैयार किया।

*CPL में सेंट लूसिया किंग्स टीम के कप्तान हैं फाफ।
*क्रिकेट में वापसी के लिए मैंने की है कड़ी मेहनत- डु प्लेसिस।
*इंग्लैंड में विशेषज्ञों की मदद से मैं मैदान पर वापसी करने जा रहा हूं- डु प्लेसिस।
*फाफ के मुताबिक, उन्हें क्रिकेट से दूर रहकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था।

कैसे लगी थी डु प्लेसिस को चोट?

फाफ के लिए संघर्ष का समय पाकिस्तान सुपर लीग से ही शुरू हुआ था, जो काफी महीने चला। टी-20 में शानदार क्रिकेट खेलने वाले इस क्रिकेटर के लिए चोट ने काफी कुछ बदल दिया था और फाफ से बल्लेबाजी तक नहीं हो रही थी।

*क्वेटा ग्लैडिएटर्स से पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हैं फाफ।
*मोहम्मद हसनैन से फील्डिंग के दौरान टकरा गए थे डु प्लेसिस।
*डु प्लेसिस को सिर में लगी थी गंभीर चोट और अस्पताल में कराया गया था भर्ती।
* इसके 2 महीने बाद भी वो कनकशन से नहीं उबर पाए थे।
* कनकशन से उबर नहीं पाने के कारण द हंड्रेड से भी हट गए थे डु प्लेसिस।
*नॉर्दन सुपरचार्जर की टीम में शामिल थे डु प्लेसिस।

Advertisement