‘मैं अपने बेटे के लिए ही खेल रहा हूं…’- तो इस कारण आईपीएल में जलवा बिखेर रहे हैं पीयूष चावला

पीयूष चावला आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक 19 विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

Piyush Chawla (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 103 रनों की पारी के दम पर 218 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए राशिद खान ने अंत में 32 गेंदो में 79 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन गुजरात को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज पीयूष चावला ने अपने स्पेल में 36 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किया। पीयूष चावला ने विजय शंकर (29 रन) और राहुल तेवतिया को (14 रन) पर पवेलियन भेजा। पीयूष चावला मुंबई के लिए इस सीजन शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में आईपीएल के इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन पर बात करते हुए पीयूष चावला ने कहा है कि वह सिर्फ अपने बेटे के लिए खेल रहे हैं।

मैं उसके कारण ही कड़ी मेहनत कर रहा हूं- पीयूष चावला

दिग्गज स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल के पिछले सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने पीयूष चावला को 50 लाख रूपए में खरीदा था। इस सीजन शानदार गेंदबाजी करते हुए पीयूष चावला अब तक 19 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में तीसरे पायदान पर मौजूद है।

आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए पीयूष चावला ने जियोसिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘मैं अपने बेटे के लिए खेल रहा हूं, उसने मुझे कभी खेलते हुए नहीं देखा। वह बहुत छोटा था जब मैं खेल रहा था। अब वह खेल को ठीक तरह से समझने लगा है और जानने लगा है कि मैं क्या करता हूं। वह सिर्फ 6 साल का है लेकिन वह सब समझता है। उसके कारण ही मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

आईपीएल लीग में पीयूष चावला अब तक 174 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वह लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है और सर्वाधिक विकेट लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल से मात्र 12 विकेट ही दूर है।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सीजन की निराशाजनक शुरूआत की थी। लेकिन टीम अपने फॉर्म में वापसी कर चुकी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस 14 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ गई है।

Advertisement