मुझे उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव की वजह से छोटे प्रारूप में योगदान दे सकता हूं: शिखर धवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे उम्मीद है कि मैं अपने अनुभव की वजह से छोटे प्रारूप में योगदान दे सकता हूं: शिखर धवन

मैं पिछले कुछ सालों से काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और जिस तरह का मेरा प्रदर्शन रहा है मुझे अभी बहुत सारे रिकॉर्ड बनाने हैं: शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे मुकाबलों के लिए शिखर धवन हमेशा से ही काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं लेकिन उनको लगता है कि वह टी-20 फॉर्मेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उनका मानना है कि, वो अभी टी-20 क्रिकेट तीन साल और खेल सकते हैं। बता दें, धवन का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी धमाकेदार रहा है। उन्होंने अभी तक 13 मुकाबलों में 38.27 के औसत से 421 रन बनाए हैं। अभी पंजाब किंग्स (PBKS) का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ होना बचा है।

उनका आईपीएल में प्रदर्शन कमाल कर रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि, उन्होंने आईपीएल 2011 से अभी तक किसी भी संस्करण में 300 रन से कम नहीं बनाए हैं। लगातार रन बनाने और पिछले साल श्रीलंका टूर पर गई भारतीय टीम की कप्तानी करने के बावजूद धवन को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन धवन के इस संस्करण के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें यह श्रृंखला 9 जून से शुरू हो रही है।

मुझे जो भी किरदार दिया गया है उसको मैंने बखूबी से निभाया है: शिखर धवन

एनडीटीवी के मुताबिक धवन ने कहा कि, मैं भारतीय टीम के साथ हमेशा रहा हूं, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं अपने अनुभव से टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मुझे जो भी किरदार दिया गया है उसको मैंने बखूबी से निभाया है। चाहे आईपीएल हो या घरेलू टूर्नामेंट मैंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखा है और मैं इसका पूरा लुफ्त उठाता हूं। स्थिरता का मतलब यह नहीं कि सिर्फ आप अर्धशतक या शतक लगातार जड़े। आप लक्ष्य को कैसे बनाते या वहां तक कैसे पहुंचते हैं यह भी बहुत अहम बात है।

जब राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था उससे पहले उनको श्रीलंका दौरे के लिए खेलने जा रही भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। इस श्रृंखला का नेतृत्व शिखर धवन कर रहे थे। इंडिया ने T20 सीरीज 2-1 से जीता लेकिन वनडे श्रृंखला हार गई क्योंकि टीम में कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि, वो भविष्य को लेकर काफी पॉजिटिव है और चयनकर्ताओं द्वारा उनको ज़िम्मेदारी देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जिस तरह से मैं खेल रहा हूं अभी बहुत कुछ मुझे अपनी जिंदगी में पाना है: शिखर धवन

शिखर धवन ने आगे कहा कि, मैं बहुत ही सकारात्मक व्यक्ति हूं। जब मैंने पिछले साल भारतीय टीम की कप्तानी की तो यह मेरे लिए किसी सपने को सच करने जैसा था। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड ने मेरा चयन नहीं किया और जो मुझसे बेहतर खिलाड़ी थे उनको टीम में शामिल किया। मैं बोर्ड और चयनकर्ताओं के फैसलों का सम्मान करता हूं। मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान देता हूं कि मुझे जितने भी मौके मिले उसका पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकूं।

धवन को उम्मीद है कि बहुत जल्द वो भारतीय टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि, क्रिकेटरों के रूप में हमें अपने पैर की उंगलियों पर रहना होगा और भारत का प्रतिनिधित्व करने की दौड़ में अपने आप को पूरी तरह से फिट रखना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं भी कम से कम 3 साल और खेलूंगा। मैं पिछले कुछ सालों से काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और जिस तरह का मेरा प्रदर्शन रहा है मुझे अभी बहुत सारे रिकॉर्ड बनाने हैं।

close whatsapp