पांचवें वनडे के बाद इफ्तिखार अहमद ने मांगी पाकिस्तानी फैंस से माफी, ट्वीट कर लिखा I Am Sorry Pakistan

इफ्तिखार अहमद ने माफी मांगी और कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Advertisement

Iftikhar Ahmed. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कीवी टीम ने 47 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि इस मुकाबले में मिली हार के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीरीज अपने नाम करने में सफल रही क्योंकि इस अंतिम मुकाबले को छोड़कर शुरुआती 4 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।

Advertisement
Advertisement

हमने आखिरी तक मैच को जीतने की पूरी कोशिश की- इफ्तिखार अहमद 

वहीं पाकिस्तान को मिली आखिरी वनडे मैच में हार के बाद इस टीम के खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि उन्हें अफसोस है कि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ”I am Sorry पाकिस्तान। हमने आखिरी तक मैच को जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम ऐसा करने में असफल रहे। लेकिन मैं क्रिकेट को काफी इंजॉय कर रहा हूं और शुक्रिया मुझे फिर से वनडे में खेलने का मौका देने के लिए।

 

बता दें आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और विल यंग ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं इस टीम के गेंदबाज हेनरी शिपले ने गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही यह टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रही।

बता दें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रनों का लक्ष्य पाक के सामने रखा। जिसमें विल यंग के 87 और कप्तान लैथम के 59 रन शामिल हैं। वहीं पाक की ओर से शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए और न्यूजीलैंड के तरफ से हेनरी शिपले और रचिन रवींद्र ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

वहीं अंतिम वनडे मैच में पाकिस्तान टीम प्रदर्शन कुछ खास नहीं रही। पाक टीम की ओर से इफ्तिखार अहमद ने बहुत अच्छी पारी खेली। बता दें उन्होंने इस मुकाबले में 72 गेंदों का सामना कर 94 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। जिसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।

Advertisement