टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आरोन फिंच की कप्तानी से खुश नहीं है वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आरोन फिंच की कप्तानी से खुश नहीं है वसीम जाफर

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में डेथ ओवरों में पैट कमिंस से गेंदबाजी कराने के फैसले पर वसीम जाफर ने सवाल उठाए!

Wasim Jaffer and Aaron Finch (Image Source: Instagram/Getty Images)
Wasim Jaffer and Aaron Finch (Image Source: Instagram/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच 31 अक्टूबर को खेले गए जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 31वें मैच में मेजबान टीम ने 42 रनों की जीत दर्ज कर ग्रुप एक की अंकतालिका में पांच अंको के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। इस जीत के साथ आरोन फिंच की आगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को और मजबूत कर लिया है।

खैर, ऑस्ट्रेलिया ने यह सुपर 12 मैच जीत लिया है, और इस मैच में कप्तान फिंच ने 63 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके बावजूद पूर्व भारतीय क्रिकेट वसीम जाफर उनकी कप्तानी से प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा आरोन फिंच आयरलैंड के खिलाफ और साथ ही अब तक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी गेंदबाजी योजनाओं को लेकर थोड़े भ्रमित और अस्पष्ट नजर आ रहे हैं।

वसीम जाफर ने आरोन फिंच की कप्तानी पर उठाए सवाल

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि फिंच ने डेथ ओवरों में बहुत सारे विकल्पों (पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस) का इस्तेमाल किया है, जिसका ऑस्ट्रेलिया के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के बैटब्रिक्स7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति शो पर कहा: “मैं आरोन फिंच की कप्तानी से हैरान हूं, क्योंकि उन्होंने डेथ ओवरों में पैट कमिंस से दो ओवर डलवाए और फील्ड प्रतिबंध के दौरान मिचेल स्टार्क को केवल एक ओवर दिया। मैं फिंच की योजनाओं से हैरान हूं, उन्होंने डेथ ओवरों में काफी बदलाव किए।

ऑस्ट्रेलिया के पास डेथ ओवरों के लिए कोई सेटल गेंदबाजी जोड़ी नहीं है। जोश हेजलवुड डेथ ओवरों में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन हमने इस टूर्नामेंट में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और यहां तक कि मार्कस स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए देखा है। यह आश्चर्य की बात है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि डेथ ओवरों में कमिंस रन लीक करते हैं, वहीं स्टार्क ने भी अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है।”

close whatsapp