अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर इंग्लिश बल्लेबाज को आउट करने का प्लान बनाते हैं युजवेंद्र चहल

दूसरे टी-20 मैच में चहल ने की थी शानदार गेंदबाजी।

Advertisement

Yuzvendra Chahal (Image Source: BCCI)

टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा करते हुए बताया है कि वह इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं। लेग स्पिनर ने कहा कि वह नेट सत्र के दौरान विभिन्न क्षेत्रों और परिदृश्यों को समझने की कोशिश करते हैं। फिर वह अपने साथी खिलाड़ियों से पूछते हैं कि उनकी ये लेंथ स्वीप के लिए सही है या नहीं।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाज पारंपरिक और रिवर्स स्वीप दोनों खेलने में निपुण होते हैं। चूंकि ये शॉट खेलकर बल्लेबाज टर्न को काटने की कोशिश करता है ऐसे में किसी भी गेंदबाज के लिए उस स्थिति में अपनी लेंथ को ठीक करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। यह शॉट खेलकर बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश करता है।

प्लान बनाने के लिए अपने साथी खिलाड़ियों से लेता हूं मदद- युजवेंद्र चहल

चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक तीन मैचों की T20I सीरीज में अपने लेंथ का शानदार ढंग से इस्तेमाल किया है, पहले दो मुकाबलों में उनके गेंदबाजी आंकड़े 2/32 और 2/10 रहे हैं।  बीसीसीआई के शो ‘चहल टीवी’ पर दूसरे मैच के बाद टीम के साथी भुवनेश्वर कुमार के साथ बातचीत के दौरान चहल ने अपनी तैयारियों के बारे में बताया।

चहल ने कहा कि, “जब भी मैं नेट्स में गेंदबाजी करता हूं, मैं बल्लेबाजों से कहता हूं कि यह मेरा फिल्ड है या कि मैं पावरप्ले या कुछ और में गेंदबाजी कर रहा हूं और मैं नियमित रूप से उनसे पूछता हूं कि क्या इस लेंथ को स्वीप करना या रिवर्स-स्वीप करना आसान है जिससे मुझे बहुत मदद मिलती है।”

यहां देखिए चहल का वो वीडियो

चहल ने दूसरे टी-20 मैच में डेविड मलान को इसी तरह से आउट किया था। दरअसल मलान ने उनकी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की थी और इसी दौरान वो हर्षल पटेल को कैच थमा बैठे। तीसरे टी-20 मैच में भी चहल इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Advertisement