'मैंने खुद टीम मैनेजमेंट से कहा था कि मुझे ड्रॉप कर सरफराज को मौका दें'- मोहम्मद रिजवान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने खुद टीम मैनेजमेंट से कहा था कि मुझे ड्रॉप कर सरफराज को मौका दें’- मोहम्मद रिजवान

सरफराज के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान ने ये फैसला किया था।

Mohammad Rizwan and Sarfaraz Ahmed (Image Credit- Twitter)
Mohammad Rizwan and Sarfaraz Ahmed (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि एक समय वे जब खराब फाॅर्म का सामना कर रहे तो उन्होंने खुद टीम मैनेजमेंट से कहा था कि उनकी जगह हाल में ही खत्म हुई टेस्ट सीरीज में सरफराज अहमद को शामिल करें।

बता दें कि हाल में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टिम साउदी की अगुवाई में पाकिस्तान दौरे पर थी। तो वहीं इस सीरीज में मोहम्मद रिजवान की जगह सरफराज अहमद को मौका दिया था, जिन्होंने इस सीरीज कमाल का प्रदर्शन किया था।

दूसरी तरफ इस मसले पर मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो इस सीरीज से पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

रिजवान ने सरफराज खान को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि क्रिकेट पाकिस्तान के साथ एक बात-चीत में मोहम्मद रिजवान ने सरफराज अहमद को लेकर बड़ा बयान दिया है। रिजवान ने कहा, आप हमारे कोच सकलैन मुश्ताक से पूछ सकते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद मैंने उनसे क्या कहा था। मैं सरफराज अहमद को परफॉर्म करते देखकर काफी खुश था क्योंकि मैं भी यही चाहता था।

रिजवान ने आगे कहा, मैं पर्सनली खुद सोचा कि अगर मैं प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं तो मैं अगली सीरीज में खेलने के काबिल नहीं हूं। कुछ खिलाड़ी कहते हैं कि हर कोई इस फेज से गुजरता है। लेकिन सरफराज अमहद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें मौका मिलना चाहिए था। मैं सरफराज को प्रदर्शन करते हुए देखकर खुश था क्योंकि मैंने उसे (सरफराज अहमद) टीम में शामिल करने के लिए कहा था।

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान ने अपनी क्लास दिखाते हुए 83.75 की बेहतरीन औसत से कुल 335 रन बनाए हैं। साथ ही वह इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

तो वहीं अब दोनों ही खिलाड़ी 13 फरवरी से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। रिजवान जहां मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलेंगे तो सरफराज अहमद क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp