यह खिलाड़ी पूरा कर सकता है World Cup में युवराज सिंह की कमी- श्रीकांत का बड़ा बयान

श्रीकांत ने कहा कि, साल 2011 में आपने बहुत सारे ऑलराउंडर को खेलते देखा, हमारे पास उस समय बेहतरीन टीम थी।

Advertisement

Krishnamachari Srikkanth And Yuvraj Singh (Photo Source: Twitter)

इस साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करने वाला है। जिसको लेकर अभी से ही तैयारियां जोरो पर हैं। वहीं ICC ने भी इसे लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 5 अक्टूबर से यह मुकाबला शुरू होगा। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

बता दें वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित है। वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि भारत को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो युवराज सिंह की कमी को पूरा कर सकें क्योंकि युवी ने जो साल 2011 के वर्ल्ड कप में किया था एक बार फिर टीम इंडिया को वैसे ही खिलाड़ी की जरूरत होगी।

2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह की भूमिका काफी अहम थी- श्रीकांत

बता दें Hindustan Times से बातचीत करते हुए श्रीकांत ने कहा कि, साल 2011 में आपने बहुत सारे ऑलराउंडर को खेलते देखा। हमारे पास उस समय बेहतरीन टीम थी। महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व किया था और उस वक़्त हमारे पास युवराज सिंह भी थे। मुझे यकीन है जो रोल साल 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने निभाई थी वह भूमिका आगामी वर्ल्ड कप में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी निभा सकते हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अक्षर और जडेजा वर्ल्ड कप का ख़िताब जीताने में दोनों खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें पिछले कुछ सालों से रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल के तीनों फॉर्मेट में काफी महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 174 ODI मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2526 रन हैं। इस दौरान उनके नाम 13 अर्धशतक भी हैं।

इतना ही नहीं रवींद्र जडेजा ने ODI में 37.39 की औसत से 191 विकेट भी चटकाएं हैं। बता दें वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भी भारत के लिए बहुत अहम रोल निभा चुके हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका रोल भारत के लिए काफी अहम साबित होगा।

यहां पढ़ें : ENG vs AUS: जो रूट ने इंग्लैंड को दिलाई धमाकेदार वापसी, लेकिन पहले दिन के बाद मजूबत है ऑस्ट्रेलिया

Advertisement