वीरेंद्र सहवाग को भरोसा है टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है

मेरे हिसाब से टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है- वीरेंद्र सहवाग।

Advertisement

Virender Sehwag. (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया के लिए बुरे सपने जैसा था, जहां टीम को पहले ही मैच में पाकिस्तान से करारी हार मिली थी। दूसरी ओर टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विराट की टीम को लेकर एक बड़ा दावा किया है, साथ ही उन्हें अभी भी अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। वहीं टीम इंडिया को 31 अक्टूबर को अपना अगला मैच न्यूजीलैंड से खेलना है।

Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया को टी-20 का कप उठाते देखना चाहते हैं वीरेंद्र सहवाग

इस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने सबसे मजबूत खिलाड़ियों के साथ उतरी है, लेकिन पहले मैच में ना तो टीम की बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाजी चली। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान कोहली को छोड़ बाकी के बल्लेबाजों ने सिर्फ संघर्ष किया, वहीं गेंदबाजी में गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए। लेकिन अब टीम वापसी के पूरे अंदाज में दिख रही है।

*मेरे हिसाब से टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है- वीरेंद्र सहवाग।
*सहवाग के मुताबिक भारतीय टीम को बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।
*साथ ही सहवाग ने कहा की टीम इंडिया का हार के बाद भी समर्थन करना जरूरी।
*Virugiri Dot Com पर सहवाग ने दिया ये बयान।

यहां सुने वो बयान

टीम इंडिया को अब हर मैच में जीत दर्ज करनी होगी

पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली हार से ही टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप का गणित बिगड़ गया है, ऐसे में टीम को अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे। ग्रुप में टीम को अब न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया से मैच खेलने हैं, साथ ही टीम को अब दूसरे के परिणामों को भी देखना होगा। फिलहाल टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान की टीम दोनों मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है।

Advertisement