IPL में पहली बार चुने जाने के बाद मैने सबसे पहले एक आईफोन 7 प्लस खरीदा था

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले मोहम्मद सिराज RCB के उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनको उन्होंने रिटेन करने का फैसला किया है।

Advertisement

Mohammed Siraj of Royal Challengers Bangalore celebrates fall of Karun Nair’s wicket. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने कई खिलाड़ियों के करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। जिसमें कई ऐसे युवा नाम भी शामिल हैं, जिनको अचानक शोहरत मिली और उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत करते हुए उस मुकाम को भी बरकरार रखने का काम किया है। इसी में एक नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है, जिनके करियर को आगे बढ़ाने में IPL ने सबसे अहम भूमिका अदा की है।

Advertisement
Advertisement

साल 2017 में मोहम्मद सिराज को पहली बार IPL ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चुना था। लेकिन उसके बाद अगले ही सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा बन गए थे। वहीं सिराज ने अब RCB के एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए बताया कि आखिर किस तरह से IPL की वजह से उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव आया।

वहीं इसी दौरान सिराज ने यह भी बताया कि IPL की वजह से उनके जीवन में जो भी बदलाव आए वह बेहतरी को लेकर थे। इसके अलावा उन्होंने IPL में पहली बार चुने जाने के बाद पहली एक ऐसी चीज क्या की थी, जिसको वह कभी नहीं भूल सकते हैं। जिसमें उन्होंने सबसे पहले एक आईफोन 7 प्लस खरीदने के साथ परिवार के लिए एक सेकेंड हैंड कोरोला खरीदी थी।

दानिश सैत के साथ पोटकास्ट में सिराज ने बातचीत करते हुए बताया कि, सबसे पहली चीज जो मैने IPL में पहली बार खरीदे जाने के बाद की थी वह आईफोन 7 प्लस का खरीदना था। इसके बाद मैने एक सेकेंड हैंड कार कोरोला खरीदी थी। क्योंकि IPL खिलाड़ियों के पास एक कार होना बेहद जरूरी है। क्योंकि मैं कितने लंबे समय तक प्लेटिना में चलता। लेकिन मुझे कार चलानी नहीं आती थी। हालांकि मेरे अंकल के लड़के को आती थी, तो जब भी मुझे बाहर जाना होता था, तो मैं उसे बुला लेता था।

सेकेंड हैंड कार को लेकर अपने अनुभव को मोहम्मद सिराज ने साझा किया

वहीं इसी बातचीत में सिराज ने IPL अनुबंध के बाद खरीदी गई सेकेंड हैंड कार को लेकर आगे बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि उस कार में एसी नहीं था, जिसके चलते मुझे यात्रा के दौरान खिड़कियों को खुला रखना पड़ता था। जिसके बाद फैंस भी मुझे काफी आसानी से पहचान लेते थे। लेकिन उसके बाद सिराज ने अपनी दूसरी कार खरीदी जो मर्सडीज थी।

मोहम्मद सिराज को लेकर बात की जाए तो वह उन 3 रिटेन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनको RCB ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने का फैसला किया है। इसके अलावा अन्य 2 नामों में विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं। सिराज को RCB ने 7 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया है।

Advertisement