स्टुअर्ट ब्रॉड ने वाइड डिलीवरी से किया डेवोन कॉनवे का शिकार तो डेविड वार्नर के घाव हुए ताजा

'मैं आपका दर्द महसूस कर सकता हूं' - डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पर लिखा!

Advertisement

Stuart Broad and David Warner in action during the Ashes 2019-20. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 2 जून को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की। डेविड वार्नर ने यह पोस्ट इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा डेवोन कॉनवे को लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आउट किए जाने के बाद की।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही, क्योंकि मेहमान टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ  क्रमशः 1,1,2, और 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

लॉर्ड्स टेस्ट में अब तक गेंदबाजों का रहा बोलबाला

हालांकि, कॉलिन डी ग्रैंडहोम (42) और टिम साउदी (26) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पहले पारी के स्कोर को जैसे-तैसे 132 तक पहुंचाया, लेकिन उन्होंने  इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जोरदार वापसी की। कीवी टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले इंग्लैंड के सात विकेट झटक लिए और इस समय मेजबान टीम का स्कोर 116 है, और वे न्यूजीलैंड से 16 रनों से पीछे चल रहे हैं।

लॉर्ड्स में अब तक गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया हैं। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने चार-चार विकेट लिए, जबकि बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक-एक सफलता मिली, वहीं न्यूजीलैंड के लिए अब तक टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन सभी ने दो-दो विकेट लिए हैं।

डेवोन कॉनवे फंसे स्टुअर्ट ब्रॉड की वाइड डिलीवरी के झांसे में

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने डेवोन कॉनवे के प्रति सहानुभूति जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जरिए कहा कि वह उनका दर्द समझते हैं, क्योंकि वह खुद कई बार स्टुअर्ट ब्रॉड की वाइड गेंद के झांसे में आकर अपना विकेट खो चुके हैं। बता दें, ब्रॉड ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को 14 बार आउट किया है।

स्टुअर्ट ब्रॉड की वाइड डिलीवरी पर रन लेने के लालच में डेवोन कॉनवे तीसरी स्लिप पर पकड़े गए। दरअसल, बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी की सातवीं गेंद जो कि एक वाइड डिलीवरी थी पर प्रहार करने का फैसला किया जो बाहरी किनारा लेते हुए तीसरी स्लिप पर तैनात जॉनी बेयरस्टो के हाथो में जा गिरी।

जॉनी बेयरस्टो ने बिना कोई गलती किए बेहद आसानी से डेवोन कॉनवे का कैच लपक लिया, और इस तरह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज की पारी का अंत हुआ। जिसके बाद डेविड वार्नर ने मौका फायदा उठाते हुए डेवोन कॉनवे को अपनी गलती दोहराते हुए देख इंस्टाग्राम पर अपनी निराशा जाहिर की।

यहां देखिए डेविड वार्नर की पोस्ट –

David Warner’s story. (Photo Source: Instagram)

Advertisement