“कोहली इस सीरीज में 2-3 शतक जड़ेंगे”- कपिल देव ने विराट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

साल 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं विराट कोहली।

Advertisement

Kapil Dev and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जो लंबे समय के बाद फॉर्म में वापस लौटे थे वो एशिया कप 2022 से अब तक वनडे और टी-20 फॉर्मट में शतक जड़ चुके हैं। अब क्रिकेट फैंस व दिग्गजों को विराट कोहली के टेस्ट में शतक का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है।

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के पहले इनिंग में सिर्फ 12 रन बना पाए थे। इस बीच कपिल देव ने टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। कपिल देव के मुताबिक टेस्ट सीरीज में विराट कोहली 2-3 शतक जमाते हुए नजर आ सकते हैं।

अगर वह रन बनाता है तो उसके खेलने का अंदाज बदल जाता है- कपिल देव

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट पहली इनिंग में कुछ खास नजर नहीं आए। 26 गेंदो में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर कोहली ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लेकिन कपिल देव को कोहली पर विश्वास है, उनका कहना है कि विराट इस सीरीज में 2 से 3 शतक जड़ने वाले हैं।

कपिल देव मानते है कि विराट कोहली एक शानदार खिलाड़ी है जो कभी भी खेल का रूख बदल सकते है। कपिल देव का मानना है कि दूसरी इनिंग मे कोहली शानदार पारी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कपिल देव ने अनकट यूट्यूब चैनल के हवाले से कहा है-

“अगर वह 50 भी बनाता है तो मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि इस सीरीज में 2-3 शतक लगाएगा क्योंकि दोनों टीमों को दो मौके मिलेंगे। हमें इसे ध्यान में रखने की जरूरत है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। उसके अंदर अभी भी रन बनाने की काफी ज्यादा भूख है, अगर वह रन बनाता है तो उसके खेलने का अंदाज बदल जाता है। जब कोई बड़ा खिलाड़ी होता है तो पहला टेस्ट मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है।

नागुपर की पिच को लेकर कपिल देव ने दिया यह बयान

भारत और आस्ट्रेलिया का मैच नागपुर में खेला जा रहा हैं, यहां कि पिच अब तक गेंदबाजों के लिए मददगार दिखी है। कपिल देव ने इस दौरान पिच को लेकर चल रही बातों पर भी चर्चा की। कपिल देव का कहना है कि भले ही पिच गेंदबाजों को सहायता करें लेकिन बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना मुश्किल नहीं हैं।

“हम सुन रहे हैं कि टर्निंग पिचें होंगी ऐसा नहीं हो सकता कि टीम 600 बनाए। आजकल 60 प्रतिशत पिचें गेंदबाजों में पक्ष में होती है, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए हम यह नहीं कह सकते कि 400 रन बनेंगे। इसे 220-250 के बीच बनाया जाएगा। 300 बहुत बड़ा है औरअगर पिचें थोड़ी अच्छी होंगी तो विराट कोहली निश्चित रूप से रन बनाएंगे।”

Advertisement