‘मैं उन्हें बाएं हाथ का धोनी मानता हूं’, रिंकू सिंह की तारीफ में दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

अश्विन ने कहा, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं बाएं हाथ का धोनी कहूंगा।

Advertisement

Rinku Singh. (Image Source: BCCI)

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है, तब से उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में जब भारतीय टीम 22 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, तो कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने धमाकेदार तरीके से 190 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 212/4 तक पहुंचा दिया।

Advertisement
Advertisement

मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी बाएं हाथ के बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा की। इस बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को ‘बाएं हाथ का धोनी’ करार दिया है, वहीं मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए उनके धैर्य की सराहना की।

वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं बाएं हाथ का धोनी कहूंगा- अश्विन

अपने यूट्यूब शो पर बोलते हुए अश्विन ने कहा, वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं बाएं हाथ का धोनी कहूंगा। मैं अभी उनकी तुलना धोनी से नहीं कर सकता, क्योंकि उनसे तुलना हो ही नहीं सकती। लेकिन, मैं उस संयम के बारे में बात कर रहा हूं, जो वह लाते हैं। वह यूपी के लिए लगातार ढेरों रन बना रहे हैं और भारतीय टीम में अपनी जगह बना चुके हैं।

अश्विन ने कहा, वह कई वर्षों तक KKR की बेंच पर थे। लोग मुझे बताते थे कि, जब वह केकेआर में थे तो उन्हें अभ्यास में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वे थ्रोडाउन में बल्लेबाजों द्वारा हिट किए गए सभी गेंदों को इकट्ठा करते और फिर गेंदबाज को वापस कर देते।

स्पिन गेंदबाज ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, वह इतने लंबे समय तक फ्रेंचाइजी के साथ रहे। यूपी के लिए कड़ी मेहनत की और दिखाया कि वह भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने या पारी फिनिश करने के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। टीम चाहे पहले बल्लेबाजी कर रही हो या लक्ष्य का पीछा, उनका संयम नहीं बदलता। पारी के अंत में उनका धैर्य एक बोनस है।

ये भी पढ़ें-  WPL जैसे टूर्नामेंट्स ने महिला क्रिकेटरों के लिए नए रास्ते खोल दिए: शिखा पांडे

Advertisement