माइकल क्लार्क ने जडेजा का दिया साथ, कहा- गेंद के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते भारतीय ऑलराउंडर

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया।

Advertisement

Michael Clarke and Ravindra Jadeja (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि इस मैच में जडेजा की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद तमाम लोग इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इस मैच में जडेजा ने गेंदबाजी करने से पहले अपने हाथ में कुछ मला जो क्रीम के जैसा लग रहा था। उन्होंने अपनी टीम के एक साथी के हाथ से वो लिया और अपनी उंगली में मलने लगे। यह हरकत कैमरे में कैद हो गई।

पूर्व खिलाड़ी जैसे टिम पेन और माइकल वॉन ने इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। अब इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपना पक्ष रखा है। माइकल क्लार्क की माने तो जडेजा को गेंद को अंपायर को दे देना चाहिए था और उसके बाद ही वो क्रीम उंगली में मलनी चाहिए थी। यह वीडियो रोहित शर्मा और जडेजा को पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दिखाई गई और यह बात साफ हो गई कि वो अपनी उंगली में पेन किलर लगा रहे थे।

मैं 100% गलत हो सकता हूं: माइकल क्लार्क

द हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक माइकल क्लार्क ने कहा कि, ‘वो इतनी गेंदबाजी कर रहे हैं कि शायद उनकी उंगली में कट आ गया होगा। उन्हें करना यह था कि गेंद और अंपायर को दे देना था और अंपायर के सामने ही अपनी उंगली में वो चीज मलनी चाहिए थी।’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मैं बस यही दुआ कर रहा था कि गेंद उनके हाथ में ना हो। अगर उन्होंने यह चीज अंपायरों के सामने की होती तब लोग इसे गलत ना कहते। लेकिन यह सिर्फ एक सोच है और मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ होगा। मैं 100% गलत भी हो सकता हूं।’

खेल के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने पहली पारी में 212 गेंदों में 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। शर्मा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन का योगदान दिया जबकि केएल राहुल ने 20 रन की पारी खेली। फिलहाल भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बढ़त बना ली है।

Advertisement