IPL 2022: अर्शदीप सिंह ने खोला राज, बताया कैसे उन्होंने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया

अर्शदीप सिंह ने बताया कि, एक चीज जिस पर मैंने काफी काम किया है वो है लगातार अच्छी जगह पर योजना के तहत गेंदबाजी करना और गेंद फेंकना।

Advertisement

Arshdeep Singh. (Photo Source: Twitter/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी लोगों का दिल जीता है। उन्होंने ना ही सिर्फ अपनी टीम के लिए किफायती गेंदबाजी की बल्कि समय आने पर टीम के लिए विकेट्स भी चटकाए। शायद इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में उनको पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, अर्शदीप ने अपना IPL डेब्यू 2019 में किया था। 2020 से उनके प्रदर्शन में एक नई चमक देखने को मिली और उन्होंने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई। अर्शदीप ने इस सीजन में 7.70 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी। हालांकि उन्होंने अपने नाम सिर्फ 10 विकेट ही दर्ज किए थे।

ESPN क्रिकइंफो से बात करते हुए अर्शदीप सिंह ने कहा कि, मैंने सिंगल विकेट पर काफी अभ्यास किया था, साथ ही लेंथ और यॉर्कर गेंदों का भी जमकर अभ्यास किया। अगर आप रोज कई बार ऐसे गेंदों का अभ्यास करते हैं तो एक समय बाद आपको समझ आ जाता है कि किस गति और किस एंगल से आपकी गेंद सटीक पड़ेगी। मुझे लगता है कि रोज अभ्यास करने कि वजह से इस सीजन में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।

अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 सीजन में आया था जब उन्होंने 12 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए थे। इसमें एक मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट भी झटके थे। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद पंजाब किंग्स IPL ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई।

मुझे लगता है कि अब मैं लगातार एक ही जगह पर गेंद फेंक सकता हूं: अर्शदीप सिंह

अर्शदीप का मानना है कि अब वो पहले जैसे कहीं भी गेंद नहीं फेंकते। इस अभ्यास की वजह से उनकी गेंदबाजी में पहले से ज्यादा स्थिरता आ चुकी है।उन्होंने कहा कि, पहले मैं बीच- बीच में हल्की गेंदें फेंक देता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता। मैंने अपनी गेंदबाजी में बहुत मेहनत की है और इसी मेहनत की वजह से आज मैं इस मुकाम में पहुंचा हूं। IPL में जितने भी बल्लेबाज आते हैं वो काफी अनुभवी होते हैं। उनको पता होता है कि कब किस गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना है।

उन्होंने आगे कहा कि, एक चीज जिस पर मैंने काफी काम किया है वो है लगातार अच्छी जगह पर योजना के तहत गेंदबाजी करना और गेंद फेंकना। आने वाले समय में मेरा ध्यान सिर्फ इसी बात पर होगा कि इसको और बेहतर कैसे किया जाए।

IPL 2022 के प्रदर्शन को देखते हुए अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement