मुझे खुद नहीं पता था कि ये सीजन इतना शानदार बीतने वाला है मेरे लिए - मयंक अग्रवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे खुद नहीं पता था कि ये सीजन इतना शानदार बीतने वाला है मेरे लिए – मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal of Karnataka. (Photo Source: Twitter)
Mayank Agarwal of Karnataka. (Photo Source: Twitter)

मयंक अग्रवाल जिनका ये घरेलू सीजन कुछ अच्छा नहीं शुरू हुआ था और अक्टूबर के महीने में उन्हें आसाम के खिलाफ 31 रन पर आउट होना पडा था इसके बाद हैयदराबाद के खिलाफ अगले मैच में उन्हें दोनों ही पारियों में 0 पर आउट होना पड़ा था लेकिन इस खिलाड़ी ने इसके बाद वापसी करते हुए पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गयें जिन्होंने एक घरेलू सीजन में 2000 रन बना दिए.

तिहरे शतक से शुरू किया अपना सफर

अपने घरेलू सीजन की इस तरह खराब शुरुआत होने के बाद मयंक अग्रवाल ने इससे जल्दी ही बाहर निकलते हुए सीधे तिहरा शतक ठोक दिया पुणे के खिलाफ पांच महीने पहले और इसके बाद इस सीजन की उनकी शानदार शुरुआत हुयीं जिसने मयंक की बल्लेबाजी स्तर को काफी उपर उठा दिया था. इसी पर मयंक ने कहा कि “मुझे सच में नहीं पता था कि ये सीजन मेरे लिए इतना अच्छा बीतने वाला है वो जब इस तरह की शुरुआत हुयीं हो लेकिन मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहता हूँ इसके लिए. अंतर सिर्फ इस बात का आया है कि अब मैं पिछले सीजन से इस सीजन में खुद की बल्लेबाजी को और अधिक समझने लगा हूँ अब मैं हालात से और अच्छे निपटने लगा हूँ.”

आपके हाथ में सिर्फ इतना है

इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी मयंक अग्रवाल का भारतीय टीम में चयन नही होने पर इस खिलाड़ी ने कहा कि “आपके हाट में जीतना हो सकता है आप उतना ही कर सकते है और यदि आज के हालात को देखा जाएँ तो इस समय हमारे पास काफी सारे मैच है तो मुझे आगे के बारे में सोचना होगा.” ये सारी बाते मयंक ने स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में कही.

किसी से तुलना नहीं होनी चाहिए

भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्डकप 2010 में सबसे अधिक रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल को कर्नाटक का आने वाले समय का काफी अच्छा खिलाड़ी माना गया था जिसपर मयंक ने कहा कि “लोग आपके बारे में काफी कुछ कहते है लेकिन हर किसी की जर्नी अलग तरह की होती है और किसी की भी किसी से तुलना नहीं होनी चाहिए क्योंकी सभी का समय आता है जिसके लिए हर एक को इंतज़ार करना चाहिए.”

close whatsapp