भारत को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के वायरल ट्वीट पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के वायरल ट्वीट पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी

बाबर आजम ने भारत के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के वायरल ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Shehbaz Sharif and Babar Azam (Image Source: Getty Images)
Shehbaz Sharif and Babar Azam (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले मीडिया से बात की और इस दौरान उनसे जोस बटलर की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद वायरल हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्वीट के बारे में पूछा गया।

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की 10 विकेट की करारी हार के तुरंत बाद भारत पर तीखा कटाक्ष किया था। हालांकि, वह भारत को ट्रोल करने के चक्कर में खुद को मुसीबत में डाल बैठे, क्योंकि अब उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।

बाबर आजम ने शहबाज शरीफ के भारत का मजाक उड़ाने वाले ट्वीट पर तोड़ी चुप्पी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यह विवादित ट्वीट इंटरनेट पर फैल चूका है, और अब कप्तान बाबर आजम ने इस ट्वीट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। इंग्लैंड के खिलाफ 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट के बारे में पूछा गया और साथ ही यह भी पूछा गया कि क्या इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं।

जिसका जवाब देते हुए बाबर आजम ने कहा, “हम पर ऐसा कोई दबाव नहीं है। लेकिन माफ करें, मैंने यह ट्वीट नहीं देखा, इसलिए मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हां, हम अपनी विरोधी टीम के खिलाफ हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।”

आपको बता दें, शहबाज शरीफ ने दुबई में 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की 10 विकेट की हार की तुलना इंग्लैंड के खिलाफ इस साल सेमीफाइनल हार के साथ करके भारत को ट्रोल करने की कोशिश की थी। पाकिस्तान के पीएम ने ट्विटर पर लिखा था: “तो, इस रविवार, यह 152/0 बनाम 170/0 है।”