मैं पैसों के लिए या स्टारडम के लिए क्रिकेट नहीं खेलता: हनुमा विहारी

मैं अपने विकेट की अहमियत समझता हूं इसलिए उसे ऐसे ही गंवाना नहीं चाहता: हनुमा विहारी

Advertisement

Hanuma Vihari (Photo credit: BROOKS/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज हनुमा विहारी ने पिछले कुछ वर्षों से अपने रक्षात्मक बल्लेबाजी तकनीक से गेंदबाजों को काफी परेशान किया है। विहारी अपने घरेलू क्रिकेट के दिनों की शुरुआत से रक्षात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और पिछले चार सालों से भारतीय टीम की बल्लेबाजी में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

शायद यही वजह है कि विहारी ने अभी तक भारत के लिए कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने 12 मुकाबले घर के बाहर खेले हैं। विहारी ने अपनी बल्लेबाजी से कई गेंदबाजों को परेशान किया है।

मैं काफी लंबे समय से ऐसे ही खेल रहा हूं: हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने हाल ही में न्यू इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मैं काफी लंबे समय से ऐसे ही खेल रहा हूं। यह समझिए कि अपने शुरुआती दिनों से। मैं अपने विकेट की अहमियत समझता हूं इसलिए उसे ऐसे ही गंवाना नहीं चाहता। इसलिए मैं आराम से अपना समय लेकर बल्लेबाजी करता हूं। आप अच्छी गेंद पर जल्द आउट हो सकते हैं लेकिन खराब शॉट खेलकर आउट होना यह काफी गलत बात है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट मुकाबले को लेकर विहारी ने कहा कि, ‘यदि आपकी मानसिकता सही नहीं है या किसी चीज को लेकर आप ज्यादा ही सोच विचार कर रहे हैं तब मैं काफी निराश हो जाता हूं। सिडनी में खेली गई पारी ने मेरे अंदर आत्मविश्वास फिर से बढ़ा दिया था।

मैंने उस सीरीज में ज्यादा रन नहीं बनाए थे और मैं लगातार यही सोच रहा था कि वो एक बड़ी पारी कब आएगी। सिडनी में खेली गई पारी को मैं शायद ही कभी भूल पाऊं। बता दें, हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद विहारी सिडनी टेस्ट में डटे रहे और 161 गेंदों में 23 रन की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली थी। ये मुकाबला पिछले साल खेला गया था। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन का भरपूर साथ निभाया और इस टेस्ट मुकाबले को ड्रॉ कराने में मदद की थी।

आप पैसों के लिए या शो ऑफ के लिए क्रिकेट नहीं खेलते हैं: हनुमा विहारी

हनुमा विहारी ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में किया था। तबसे वो टीम के महत्वपूर्ण सदस्य बन गए थे। उन्होंने कहा कि, ‘मैं पैसों के लिए या स्टारडम के लिए क्रिकेट नहीं खेलता। मुझे क्रिकेट खेलना काफी पसंद है। सिर्फ मैं ही नहीं जितने भी खिलाड़ी है उन सभी को इस खेल से काफी लगाव है।

हनुमा विहारी ने लीस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में 3 और 20 रन पहली और दूसरी पारी में बनाए थे। आशंका लगाई जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मुकाबले में हनुमा विहारी को भी मौका मिल सकता है।

Advertisement