मोहम्मद आमिर के लिए सिर्फ एक मजाक हैं रोहित शर्मा!

2016 के एशिया कप में रोहित ने आमिर को साधारण गेंदबाज करार दिया था।

Advertisement

Mohammad Amir & Rohit Sharma (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 2016 में भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा उनके बारे में की गई टिप्पणियों को लेकर हाल ही में एक स्थानीय मीडिया चैनल से बात की। उस वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच के दौरान, मेन इन ब्लू को सिर्फ 84 की जरूरत थी, लेकिन इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Advertisement
Advertisement

उस मैच में आमिर की शानदार गेंदबाजी ने भारत को गहरे संकट में डाल दिया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश किया और रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना का विकेट अपने नाम किया था। कोलकाता में उस मैच से पहले, रोहित ने जोर देकर कहा था कि आमिर को विश्व स्तरीय गेंदबाज कहलाने के लिए निरंतरता दिखाने की जरूरत है।

रोहित शर्मा के बयान पर मोहम्मद आमिर ने किया पलटवार

रोहित शर्मा ने उस समय कहा था कि, “उनके बारे में बात करना बंद कीजिए। मुझे नहीं लगता कि एक मैच के बाद उनको लेकर इतना बात करना सही है। वह अच्छा है लेकिन उसे इसे बार-बार साबित करने की जरूरत है। अब लोग उसकी तुलना वसीम अकरम से कर रहे हैं। वह सिर्फ एक सामान्य गेंदबाज है, उस दिन अगर वह अच्छा है, तो वह अच्छा है।”

उनके इसी बयान पर मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लोकल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से नहीं लेता। हर किसी की अपनी राय होती है और यह असंभव है कि हर कोई मुझे विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में समझे। इसमें बुरा महसूस करने की कोई बात नहीं है और एक प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के तौर पर हमें ऐसी चीजों को नकारात्मक तरीके से नहीं लेना चाहिए। आप हर किसी के पसंदीदा नहीं हो सकते।’

मोहम्मद आमिर ने अपने बातचीत में यह भी कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं कि वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। मैंने जब भी रोहित का सामना किया तो मैंने अच्छी गेंदबाजी की और उसने मेरा सामना करते हुए संघर्ष किया, फिर भी, मैं उसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी कहूंगा।’

Advertisement