टीम इंडिया में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं जो मेरी तरह बैटिंग करता हो- वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, मैं टेस्ट क्रिकेट में जैसा बैटिंग करता था, उसके हिसाब से मुझे लगता है कि ऋषभ पंत थोड़ा नजदीक है।

Advertisement

virendra sahwag (photo source : twitter)

दुनिया के महान खिलाड़ी में शुमार भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में भारतीय बल्लेबाजों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें सहवाग की गिनती सबसे सफल और तूफानी बल्लेबाजों में की जाती है।  वह विपक्षी टीम के गेंदबाज पर दवाब बनाने में माहिर थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं, जिसमें दो तिहरे शतक, कई दोहरे शतक शामिल है।

Advertisement
Advertisement

वहीं अक्सर ऋषभ पंत की तुलना वीरेंद्र सहवाग से होती रहती है लेकिन जब उनसे (वीरेंद्र सहवाग) यह सवाल पूछा गए तो वीरू की राय थोड़ी अलग रही। दरअसल उनका कहना है कि भारतीय टीम में उनकी तरह बल्लेबाजी कोई भी खिलाड़ी नहीं करता है।

टीम इंडिया में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो मेरी तरह बैटिंग करता हो- वीरेंद्र सहवाग 

बता दें एक कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि, टीम इंडिया में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो उनकी तरह बैटिंग कर सके। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि टीम इंडिया में कोई ऐसा खिलाड़ी है, जो मेरी तरह बैटिंग करता हो।

उन्होंने आगे कहा कि, जिन दो खिलाड़ियों का नाम मेरे दिमाग में आता है जो मुझे मेरे आसपास नजर आते हैं वो हैं पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत। दरअसल मैं टेस्ट क्रिकेट में जैसा बैटिंग करता था, उसके हिसाब से मुझे लगता है कि ऋषभ पंत थोड़ा नजदीक है, हालांकि वह 90 या 100 रन से संतुष्ट हो जाते हैं, लेकिन मैं अक्सर 200, 250 या 300 बनाने की कोशिश करता था।

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि, वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। अगर पंत अपने गेम को उस लेवल तक लेकर जाने में सफल रहते हैं, तो वह फैन्स का ज्यादा मनोरंजन कर पाएंगे। बता दें साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

Advertisement