शुभमन गिल के लिए दिए बयान को आकाश चोपड़ा ने लिया वापस, भारतीय सलामी बल्लेबाज की जमकर की तारीफ

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी।

Advertisement

Aakash Chopra and shubman Gill (Pic Source-Twitter)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस बात पर हामी भरी है कि शुभमन गिल सिर्फ टेस्ट प्रारूप में ही नहीं बल्कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। उनकी इस पारी की वजह से भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 66 रन पर ऑलआउट हो गई और मेजबान ने इस मुकाबले को 168 रन से अपने नाम किया।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘पहला सवाल जो आपके दिमाग में इस समय आ रहा होगा वो यह होगा कि क्या शुभमन गिल अब टी-20 क्रिकेटर बन गए हैं। मैं अपने दिल में हाथ रख कर सच बोलना चाहूंगा। मुझे लगता है कि गिल टेस्ट बहुत अच्छा खेलते हैं, वनडे उनका पसंदीदा फॉर्मेट है, मुझे नहीं मालूम था कि वो टी-20 प्रारूप में भी इतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

मैं अपने शब्द वापस खा रहा हूं: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने पहले यह बात कही थी कि गिल सिर्फ टेस्ट और वनडे खेल सकते हैं लेकिन अब उन्हें भरोसा है कि टी-20 क्रिकेट में भी भारतीय सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मैं इस बात पर हामी भरता हूं कि मैंने यह बात सबके सामने कही थी। उन्होंने अब इतना बड़ा स्कोर बना दिया है जो कि कमाल की बात है। मैं अपने शब्द वापस खा रहा हूं, यह बहुत ही कड़वे हैं। ये सही बात है कि भारतीय खिलाड़ी द्वारा यह सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने कुल 66 रन बनाए थे और गिल ने पूरी टीम से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले ऐसा एशिया कप में देखा गया था जब विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था।’

Advertisement