जोस बटलर का विकेट लेने के बाद चेतन साकरिया खुद को बड़ा गेंदबाज समझने लगे हैं!

मैंने जैसा प्लान बनाया था वैसे ही गेंदबाजी की इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं: चेतन सकारिया

Advertisement

Chetan Sakariya. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में 11 मई को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 8 विकेट से शिकस्त दी और अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा। ये मुकाबला मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम रविचंद्रन अश्विन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 160 रन बनाए। दिल्ली की ओर से युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। उनकी सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान इस मुकाबले में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

चेतन साकरिया ने मुकाबले के बाद कहा कि, मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। टीम की जीत में अपना सहयोग देना हमेशा अच्छा लगता है। मैंने जोस बटलर का विकेट लिया जिसके बाद मुझे काफी अच्छा लगा क्योंकि वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनका विकेट लेना मेरे लिए बड़ी बात है। मैंने जैसा प्लान बनाया था वैसे ही गेंदबाजी की इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।

आने वाले मुकाबलों के लिए हम तैयार हैं: चेतन साकरिया

पंजाब किंग्स के खिलाफ आगामी मैच को लेकर तेज गेंदबाज ने कहा कि, “हम लोग अपने आने वाले मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगले मुकाबले में हम लोग शांत दिमाग से खेलने उतरेंगे । ज्यादा कुछ सोचना नहीं है। हमें अपने दोनों मुकाबले जीतने हैं।

दिल्ली टीम के दूसरे तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने भी इस मुकाबले में दो विकेट झटके। उन्होंने कहा कि, हमें अपना अच्छा फॉर्म बरकरार रखना होगा और बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। हमें उम्मीद है कि हम अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख सकें और दोनों मुकाबले जीतें। वॉर्नर और मार्श दोनो ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

उन्होंने आगे कहा कि, जब आप ऐसी परिस्थितियों में आते हैं तो आपको सिर्फ इस बात पर ध्यान देना होता है कि हम कैसे बचे हुए मुकाबलों में जीत हासिल कर सकते हैं। हमें सिर्फ खेल के बारे में सोचना है और प्लान के मुताबिक सब कुछ करना है।

Advertisement