जब युवराज सिंह ने विराट कोहली के साथ फील्डिंग अभ्यास करने के लिए कर दिया था मना
2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में युवराज सिंह ने भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अद्यतन - फरवरी 6, 2023 4:24 अपराह्न

भारतीय टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अकेले अपने दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। भले ही भारतीय टीम ने अपनी आखिरी ICC ट्रॉफी 2013 में (चैंपियंस ट्रॉफी) जीती हो लेकिन हर ICC प्रतियोगिता में उनको प्रबल दावेदार माना जाता है।
इन सब खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अहम भूमिका निभाई है। युवराज सिंह जिन्होंने 2019 में संन्यास की घोषणा की थी उन्होंने हमेशा भारतीय टीम की ओर से कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में युवराज सिंह ने भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
युवराज सिंह को ना ही सिर्फ शानदार बल्लेबाज या बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है बल्कि वो एक अच्छे फील्डर भी रहे हैं। भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने युवराज सिंह को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि युवराज सिंह ने विराट कोहली के साथ फील्डिंग अभ्यास करने के लिए मना कर दिया था।
आर श्रीधर ने युवराज सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा
आर श्रीधर ने अपनी बुक ‘Coaching Beyond’ में लिखा कि, ‘जनवरी 2016 में एडिलेड ओवल में अभ्यास कर रहे थे। अगले ही दिन हमारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही थी। मैं विराट कोहली के साथ अभ्यास कर रहा था। युवराज मेरे सामने से आए और डगआउट में बैठ गए। मुझे लगा कि वो हमारे साथ अभ्यास करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। युवराज डगआउट में बैठकर हम लोगों के अभ्यास को काफी गौर से देख रहे थे।
बाद में कुछ मिनट के लिए विराट ने मैदान को छोड़ दिया और फिर युवराज सिंह अभ्यास के लिए मैदान पर आए। उन्होंने मुझसे कहा कि जिस गति से विराट फील्डिंग का अभ्यास करते हैं मैं उनके जोश को मैच नहीं कर सकता। इसलिए मैंने सोचा कि एक बार आप लोग अभ्यास खत्म कर दे फिर मैं अपनी फील्डिंग पर काम करूं। अगले दिन युवराज सिंह ने शॉट कवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्रिस लिन का एक हाथ से करिश्माई कैच पकड़ा।’