हरभजन सिंह ने खोली CSK की पोल, बोले जडेजा नहीं धोनी है कप्तान

मुझे लगता है धोनी अभी भी CSK के कप्तान हैं- हरभजन।

Advertisement

MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar VIP)

जब से धोनी ने चेन्नई टीम की कप्तानी छोड़ी है और ये जिम्मेदारी जडेजा के पास गई है, तब से टीम लगातार हार रही है। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है और इस सीजन एक भी मैच नहीं जीत पाई है, जिसके बाद से धोनी को फिर से कप्तान बनाने की मांग उठने लगी है और जडेजा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच चेन्नई टीम से खेल चुके पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अब इस टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने चेन्नई की पोल खोल दी है।

Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह बोले- जडेजा नहीं धोनी है अभी भी CSK के कप्तान

साल 2021 में चेन्नई टीम ने खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद सभी को इस सीजन में भी टीम से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। साथ ही फैन्स नए कप्तान के आने से जोश में थे और जडेजा की कप्तानी को देखने के लिए बेताब थे। लेकिन अब कहानी एक दम उलट लग रही है, जडेजा कप्तानी के दवाब के कारण अपना खेल भी नहीं खेल पा रहे हैं और टीम भी लगातार हार सामना कर रही है। ये आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब CSK टीम लगातार 3 मैच हारी हो और इतना खराब प्रदर्शन रहा हो टीम का।

*मुझे लगता है धोनी अभी भी CSK के कप्तान हैं- हरभजन।
*सिंह बोले-जडेजा हमेशा रिंग के बाहर ही तैनात रहते है।
*जिसके कारण धोनी को पूरी फील्डिंग सेट करनी पड़ रही है- सिंह।
*धोनी को सिर दर्द दे रहे हैं ऐसा कर के जडेजा- हरभजन।

हार मुकाबले में हार रही है टीम

चेन्नई टीम ने लीग में अपना पहला मुकाबला KKR के खिलाफ खेला था, हार की कहानी वहीं से ही शुरू हो गई थी। जिसके बाद लीग की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने CSK को हरा दिया, वहीं हाल ही में टीम पंजाब के खिलाफ भी हार गई थी। जिसके बाद से फैन्स सुरेश रैना को याद कर रहे हैं और उन्हें वापसी करते हुए देखना चाहते हैं।

 

Advertisement