‘मैं बहुत अधिक सकारात्मक महसूस करता हूं’- वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर्स में जिम्बाब्वे की हार के बाद टीम के भविष्य पर बोले Andy Flower
जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में सुपर सिक्स के दौरान स्काॅटलैंड से हारकर बाहर हो गई थी।
अद्यतन - जुलाई 12, 2023 7:33 अपराह्न

जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और महान क्रिकेटर एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर बहुत ही सकारात्मक बयान दिया है। गौरतलब है कि हाल में ही जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुए क्वालिफायर्स में सुपर सिक्स के दौरान स्काॅटलैंड से हारकर बाहर हो गई थी।
हालांकि, जिम्बाब्वे की मेजबानी में हुए इन क्वालिफायर्स मैचों के दौरान टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन महत्वपूर्ण मैच ना जीत पाने के कारण, वे भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। तो वहीं टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने टीम के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईसीसी के एक कोट के अनुसार एंडी फ्लावर ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को लेकर कहा- जब मैं जिम्बाब्वे में पहुंचा था तो मुझे जिम्बाब्वे क्रिकेट के भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल का बड़ा ही सुस्त जबाव मिला था, लेकिन अब जबकि मैं यहां से जा रहा हूं, तो मुझे बहुत अधिक सकारात्मक महसूस हो रहा है।
फ्लावर ने आगे कहा- उन्होंने (जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम) मैदान में हर किसी के प्रति प्यार दिखाया, यहां तक कि विपक्षी टीम के खिलाफ भी, उनकी द्वारा मैदान पर की गई झड़प भी अच्छी भावना से की गई थी। मुझे लगता है कि मैं इसे सालों तक याद रखूंगा।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम जब खेल रही थी तो फैंस में ऊर्जा, खेल के लिए प्यार व खिलाड़ियों के लिए समर्थन था। वे नाच रहे थे, गा रहे थे, लेकिन हर गेंद पर ध्यान भी दे रहे थे। फैंस की संख्या में इतना ज्यादा परिवर्तन देखना, मेरे लिए दिलचस्प था। जब हम खेल रहे थे तो फैंस की भीड़ ज्यादातर सफेद मालूम पड़ती थी, लेकिन इतने समय बाद मैंने जो बदलाव देखा है कि वह काफी बड़ा बदलाव है।