‘मुझे दुख होता है लेकिन मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है’, बेटे जोरावर से मिलने को तरस रहे Shikhar Dhawan

धवन ने बेटे जोरावर के 9वें जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जो वायरल हो गया था

Advertisement

Shikhar Dhawan and his son Zoravar. (Photo Source: Instagram)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी फैन्स लगभग नामुमकिन मान रहे हैं। वहीं उनकी निजी जिंदगी भी कुछ अच्छी नहीं चल रही है। पत्नी आयशा से पहले ही तलाक हो चुका और बेटा जोरावर उन्हीं के साथ रहता है। ऐसे में बेटे की याद धवन को हमेशा सताती रहती है। इस बीच अपने बेटे जोरावर के 9वें जन्मदिन पर उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें धवन ने अपने बेटे के लिए प्रेम दिखाया था।

Advertisement
Advertisement

देखते ही देखते उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो गया था, फैन्स से लेकर दिग्गज क्रिकेटर तक ने उनके इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पोस्ट को शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही थी। वहीं अब धवन (Shikhar Dhawan) ने एक पॉडकास्ट में खुलकर बात करते हुए कहा कि वह पोस्ट उनका बेटे से दूर रहने पर दर्द नहीं था, बल्कि पांच महीने तक बिना किसी कम्युनिकेशन के अपने बेटे को प्यार भेजने के लिए था।

धवन का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं था कि पोस्ट इतना वायरल हो जाएगा। धवन ने खुलासा किया कि उन्होंने उम्मीद की थी कि इस डिजिटल युग में उनका बेटा वह पोस्ट पढ़ेगा और और उनकी खुशी की कामना करेगा। धवन ने यह भी कहा कि वह भावनात्मक रूप से उससे अलग होने की बात स्वीकार करते हैं।

मैं एक पिता हूं और मैं अपनी ड्यूटी निभाने की कोशिश कर रहा- शिखर धवन

पॉडकास्ट में धवन ने आगे कहा, मैं प्रतिदिन उसे मैसेज लिखता हूं, मैं नहीं जानता कि उसे मिलता है या नहीं। या वह पढ़ता भी है या नहीं। मुझे कोई उम्मीद नहीं है। मैं स्वीकार चुका हूं। मैं एक पिता हूं और मैं अपना कर्तव्य निभाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उसे मिस करता हूं। । मुझे दुख होता है लेकिन मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है।

बेटे जोरावर के साथ कम समय बिताने पर धवन ने खुलासा किया कि, जब मैं उससे मिलने जाता था, तो मुझे केवल दो बार मिलने की अनुमति मिलती थी, वह भी केवल दो से तीन घंटों के लिए। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा मेरे आसपास रहे। मैं उसे गले लगाना चाहता हूं।

 

Advertisement