DC को जीत दिलाने के बाद फिल साल्ट का बयान, कहा- मुझे लगता है अब हमारी टीम को मोमेंटम मिल चुका है

फिल साल्ट ने कहा कि टीम के लिए अच्छी पारी खेलना और जीत दिलाना हमेशा शानदार होता है।

Advertisement

Phil Salt (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी शिकस्त दी। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 182 रन बनाए। इस टीम की ओर से  विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और महिपाल लोमरोर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

Advertisement
Advertisement

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी DC ने मात्र 16 वें ओवर में ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस टीम ने शुरुआत भी अच्छी की, दरअसल कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं मिचेल मार्श और राइली रूसो ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बता दें मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में फिल साल्ट ने कहा कि, टीम के लिए अच्छी पारी खेलना और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाना हमेशा शानदार होता है। हमने शुरुआत जरूर थोड़ी अच्छी नहीं की लेकिन अब हमने कुछ मैच में बेहतरीन किया है और जीता भी है।

इस सीजन में हमारे लिए शुरुआत थोड़ी मुश्किल रही- फिल साल्ट 

फिल साल्ट ने कहा कि,अच्छा प्रदर्शन करना और टीम के लिए मैच जीतना बेहतरीन है। इस सीजन में हमारे लिए शुरुआत थोड़ी मुश्किल रही लेकिन हमनें अब कुछ मैच जीते हैं। मुझे लगता है हमारी मोमेंटम अब अच्छे से बन रही है। हमने मैच के दौरान कई बार गेंदबाजों को मुश्किल हालात में डाले।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, इसलिए बल्लेबाजी यूनिट के लिए यह अच्छा था कि,  कॉम्पिटशन में सबसे मजबूत टीमों में से एक के खिलाफ खुल कर खेलें। मैं स्पष्ट था कि स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मैं कहां शॉट्स लगाने जा रहा हूं। हमने RCB की बेस्ट गेंदबाजों को भी परेशान किया। हम जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं हमें इसे अब बदलने की जरुरत नहीं यहीं बल्कि बल्ले और गेंद से इस प्रदर्शन को दोहराने और निडर होकर खेलने की जरूरत है।

Advertisement