अक्षर पटेल के मुकाबले रवींद्र जडेजा उनसे एक कदम आगे हैं – वसीम जाफर

घुटने की चोट के चलते रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter/BCCI)

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने दोनों ही ग्रुप मुकाबलों में बेहतरीन जीत दर्ज की। लेकिन सुपर-4 चरण से पहले टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते एशिया कप 2022 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए। वहीं ऐसी भी खबरें सामने आई कि जडेजा को अपने घुटने की सर्जरी करवानी पड़ेगी और इस कारण वह ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Advertisement
Advertisement

रवींद्र जडेजा का बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि गेंद और बल्ले से अहम योगदान के चलते जडेजा टीम के संतुलन को काफी बेहतर कर देते हैं। वहीं अब उनकी जगह पर अक्षर पटेल को एशिया कप के बाकी बचे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जो गेंद से तो कमाल दिखा सकते हैं, लेकिन बल्ले से उतना प्रभाव अभी भी दिखाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल काम दिखता है।

इसी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनिंग खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी अपने विचार रखे जिसमें अक्षर पटेल के मुकाबले रवींद्र जडेजा एक कदम आगे ही दिखाई देते हैं।

भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा का बाहर होना एक बड़ा झटका है – वसीम जाफर

Bat Bricks7’s Run ki Raneeti शो पर वसीम जाफर ने जडेजा को लेकर कहा कि, भारतीय टीम के लिए उनका बाहर होना एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं। जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान आप किसी भी तरह उपयोग कर सकते है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऐसा देखने को भी मिला। मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस मामले में थोड़ा भाग्यशाली है कि उनके पास जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल मौजूद हैं, लेकिन उनके पास जडेजा के मुकाबले उतना अनुभव नहीं है।

जाफर ने आगे कहा कि, हालांकि अक्षर ने पिछले कुछ समय में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में काफी बेहतर खेल दिखाया और जीत में अहम योगदान दिया। लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि अक्षर के मुकाबले जडेजा एक कदम आगे हैं।

Advertisement