मुझे लगता है हम अभी भी मध्य युग में रह रहे हैं: ललित मोदी ने मीडिया को लगाई फटकार
मुझे लगता है कि हम अभी भी मध्ययुग में रह रहे हैं जहां दो लोग अच्छे दोस्त नहीं हो सकते: ललित मोदी
अद्यतन - जुलाई 17, 2022 5:37 अपराह्न

अभी कुछ दिन पहले से ही ललित मोदी की भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुख्य संस्थापकों में से एक ललित मोदी को भारतीय अभिनेत्री के गलत अकाउंट को टैग करने के लिए ट्रोल किया गया।
ललित मोदी ने इसके बाद पूरे मामले को अपने हाथों में लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक बड़ा विवरण लिखा जिसमें भारतीय पत्रकारों और मीडिया को उन्होंने जमकर फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जो भी टैग का इस्तेमाल किया था वह सही थे और उन्होंने मीडिया से पूछा कि आखिर उन लोगों को मोदी से क्या तकलीफ है जो वो उनके निजी जीवन में दखल दे रहे हैं।
दरअसल ललित मोदी ने BCCI के गलत अकाउंट को टैग किया था जिसे ‘आधिकारिक BCCI’ कहा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में IPL की शुरुआत करने वाले वही एकलौते थे और जब वो वहां से हट गए तब बोर्ड में किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था कि आगे क्या करना है और कैसे करना है।
ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लिखा कि, ‘ मीडिया को आखिर मुझसे क्या परेशानी है, क्यों वो मुझे 4 गलत टैग के लिए ट्रोल कर रहे हैं। मैंने सिर्फ 2 तस्वीरें पोस्ट की थी और उसमें टैग सही थे।
मुझे लगता है कि हम अभी भी मध्ययुग में रह रहे हैं जहां दो लोग अच्छे दोस्त नहीं हो सकते और अगर दोनों के बीच सब चीजें ठीक रही और समय ने भी साथ दिया तो क्या पता जादू भी हो जाए।
सही खबर लिखे- #donaldtrump के स्टाइल की तरह नहीं: ललित मोदी
ललित मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘#arnabgoswami बनने की कोई जरूरत नहीं है वो भारत का सबसे बड़ा जोकर है। आपको सही न्यूज़ लिखनी चाहिए। मेरी सलाह यही है कि खुद भी जीवित रहे और दूसरों को भी रहने दें।
सही खबर लिखे #donaldtrump स्टाइल में नहीं। और अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको एक बात बताता हूं। मेरी जिंदगी #minalmodi मेरी 12 साल से अच्छी दोस्त थी जिसके बाद उन्होंने शादी की। वो मेरी मां की दोस्त नहीं थी। यह सब मेरे विरोधी लोगों ने कहा था। इसलिए पहले अपनी पूरी बात को समझिए और बिना जाने कुछ बोलने की जरूरत नहीं है।