टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ट्रेंट बोल्ट लेंगे हिस्सा? जानिए क्या कहा न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य अधिकारी ने

मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि द्विपक्षीय क्रिकेट की तुलना में वो ग्लोबल क्रिकेट में ज्यादा भाग लेते हुए नजर आएंगे: डेविड व्हाइट

Advertisement

Trent Boult. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 10 अगस्त यानी आज पूरे क्रिकेट जगत को तब चौंका दिया जब उन्होंने केंद्रीय अनुबंध सूची से हटने होने की अपनी इच्छा जताई। बता दें, बोल्ट ने 2011 में न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने तब से 78 टेस्ट, 93 वनडे और 44 टी-20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो या सीरीज ट्रेंट बोल्ट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में खेलते दिखे हैं।

Advertisement
Advertisement

बोल्ट के मुताबिक उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वो अब लगातार क्रिकेट मुकाबले खेलते हुए काफी थक गए हैं और अब वो केवल टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट और राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ ही मुकाबलों में ही हिस्सा लेंगे। अब जब बोल्ट को अनुबंध सूची में शामिल नहीं किया गया है इसलिए अब उनका चयन टीम में तब ही होगा जब कोई घरेलू या केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी को चोट लगेगी।

ट्रेंट बोल्ट को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज में तो खेलता हुआ देखा जाएगा लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद शायद ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाए।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ट्रेंट बोल्ट टीम में जरूर शामिल किए जाएंगे: डेविड व्हाइट

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने स्टफ.को.इन से कहा कि, ‘हमने सोच रखा था की ट्रेंट बोल्ट को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में जरूर शामिल करेंगे क्योंकि वो बेहतरीन तेज गेंदबाज के साथ-साथ टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भी हैं।

उन्हें पता है कि वो बहुत ही कम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेंगे। हमने उनसे कहा है कि भविष्य में चयन के लिए प्राथमिकता केंद्रीय अनुबंधित और घरेलू खिलाड़ियों को दी जाएगी। हालांकि कुछ अहम मुकाबलों में हम उनको ही टीम में शामिल करेंगे।

डेविड ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि द्विपक्षीय क्रिकेट की तुलना में वो ग्लोबल क्रिकेट में ज्यादा भाग लेते हुए नजर आएंगे। उनको अपने परिवार और बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करना है और हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं।’

Advertisement