बल्लेबाजी करने से पहले इशान किशन ने ड्रेसिंग रूम में किया था यह वादा जिसे किया पूरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाजी करने से पहले इशान किशन ने ड्रेसिंग रूम में किया था यह वादा जिसे किया पूरा

इशान किशन वनडे में डेब्यू करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी हैं।

Ishan Kishan. (Photo Source: Twitter)
Ishan Kishan. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जिस तरह से भारतीय युवा टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की उसकी चर्चा सभी तरफ देखने को मिल रही है। 18 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत को 263 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसमें टीम की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे इशान किशन ने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए खाता खोला।

इशान किशन ने श्रीलंकाई स्पिनर धनंजया डी सिल्वा की गेंद को पहले छक्के के लिए पहुंचाया वहीं अगली ही गेंद पर किशन ने चौका जड़ दिया। इसके बाद इशान वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में छक्के के साथ खाता खोलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। किशन ने इस मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 140.48 के स्ट्राइक रेट के साथ 59 रनों की पारी खेली और वनडे पदार्पण में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले वह 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।

18 जुलाई को अपने करियर का पहला वनडे मैच खेलने वाले इशान किशन के लिए यह दिन बेहद खास था क्योंकि वह इस दिन अपना 23वां जन्मदिन भी मना रहे थे। इशान की पारी को श्रीलंका के स्पिनर संदाकन ने विकेट हासिल करते हुए खत्म किया, लेकिन तब तक वह टीम की जीत को पूरी तरह से पक्का कर चुके थे।

ड्रेसिंग रूम में सभी को पता था मैं छक्का मारने वाला हूं

अपनी शानदार पारी के बाद इशान किशन ने खुलासा करते हुए बताया कि ड्रेसिंग रूम में उन्होंने सभी से वादा किया था, कि वह इस मैच में अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़कर खाता खोलेंगे। गेंद कैसी भी हो मैं छक्का लगाने का प्रयास करूंगा क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी।

इस मैच में इशान किशन ने कप्तान शिखर धवन के साथ 95 रनों की शानदार दूसरे विकेट के लिए साझेदारी की। वहीं धवन ने भी मैच में 95 गेंदों में नाबाद 86 रनोंं की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। भारतीय टीम ने इस मैच में 263 रनों का पीछा 80 गेंदों पर पहले करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली।

close whatsapp