आकाश चोपड़ा ने दिया LSG को जरुरी सलाह, कहा- इस टीम को ओपनिंग के लिए ……

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा या मार्कस स्टोनिस ओपनिंग कर सकते हैं।

Advertisement

Aakash Chopra And KL Rahul (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 43 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दी। हालांकि इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ा था। लेकिन फिर वह अंत में 11 वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए।

Advertisement
Advertisement

वहीं लखनऊ अब अपना अगला मुकाबला चेन्नई की टीम के खिलाफ खेलेगी। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स को भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने जरूरी सलाह दी है। उनका कहना है कि केएल राहुल की जगह इस टीम को ओपनिंग के लिए मार्कस स्टोनिस और दीपक हुड्डा को चुनना चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, केएल राहुल इस मुकाबले के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह सोमवार को चोटिल हो गए थे। तो ऐसे में वह बुधवार को मुकाबले के लिए कैसे उपलब्ध हो सकते हैं? ऐसे में अगर वह उपलब्ध नहीं होते हैं तो क्या मनन वोहरा इस मैच में खेलेंगे?

दीपक हुड्डा या मार्कस स्टोनिस ओपनिंग कर सकते हैं- आकाश चोपड़ा 

आकाश चोपड़ा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मेरे पास थोड़ा हटकर सुझाव है। मुझे लगता है दीपक हुड्डा या मार्कस स्टोनिस ओपनिंग कर सकते हैं। दरअसल उनका मानना है कि मार्कस स्टोनिस लखनऊ के लिए ओपनिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। उनके लिए यह पोजीशन ही अच्छा है जहां वह रन बना सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, अगर चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो वे शुरुआत में स्पिन बॉलिंग नहीं करेंगे। वे पहले अच्छी और तेज गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में मार्कस स्टोनिस हिट कर सकते हैं। बता दें चेन्नई पिछले दो मैच हार चुकी है और यह मुकाबला वह हर हाल में जितना चाहेगी। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो यह टीम चौथे तो वहीं लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर हैं।

Advertisement