जितेश शर्मा ने अपने आइडल और 99 नंबर की जर्सी पहनने के पीछे का कारण का किया खुलासा

जितेश शर्मा किसी को भी खुद पर हावी होने देना पसंद नहीं करते!

Advertisement

Jitesh Sharma (Photo Source: IPL/BCCI)

विदर्भ और पंजाब किंग्स (PBKS) के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 99 नंबर की जर्सी पहनने के पीछे का कारण का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली उनके आइडल हैं, इसलिए उन्होंने 99 नंबर को चुना।

Advertisement
Advertisement

विदर्भ के बल्लेबाज ने आगे कहा कि वह गांगुली की फाइटिंग स्पिरिट से बहुत अधिक प्रभावित है, और उन्हें लगता है कि उनका स्वभाव उनके आदर्श जैसा ही है। आपको बता दें, सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के आइकॉन और सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। भारतीय क्रिकेट की पिक्चर बदलने का श्रेय गांगुली को ही जाता है।

जितेश शर्मा के आदर्श हैं सौरव गांगुली

जितेश शर्मा ने ‘Say Yash to Sports’ शो पर डॉ. यश काशीकर के साथ बातचीत के दौरान कहा: “मैं बचपन से ही सौरव गांगुली का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। भले ही मैंने उन्हें बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते नहीं देखा, लेकिन मेरे पापा हमेशा उनके बारे में बहुत सारी बातें किया करते थे। वह कहते थे कि दादा टाइगर हैं। वह ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट का नक्शा और उसके रवैये और दृष्टिकोण को बदल दिया।”

उन्होंने आगे बताया: “मुझे सौरव गांगुली की फाइटिंग स्पिरिट बहुत पसंद हैं। जब भी मैदान में टीम शांत हो जाती थी, और भारत विरोधी टीम पर हावी नहीं हो पाता था, तब वह टीम के लिए लड़ने वाले और उनका हौसला बढ़ाने वाले पहले व्यक्ति हुआ करते थे। मुझे लगता है कि मेरा स्वभाव बिल्कुल गांगुली जैसा है। जब भी मुझ पर कोई हावी होने की कोशिश करता है, तो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। मैं हमेशा अपनी टीम के लिए खेलता हूं और मैं हमेशा चाहता हूं कि मेरी टीम जीतें। मैंने गांगुली से प्रेरित होकर 99 नंबर की जर्सी ली।”

आपको बता दें, जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए 12 मैच खेले, जिनमे उन्होंने 163.64 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए। बल्ले के अलावा विदर्भ के क्रिकेटर ने शानदार विकेटकीपिंग भी की, उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दो स्टंपिंग और नौ कैच लिए।

Advertisement