मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से फिर उसी फॉर्म में दिखाई देने के बाद वेंकटेश अय्यर ने कही यह बात

वेंकटेश अय्यर ने अभी तक 10 मुकाबलों में मात्र 175 रन बनाए हैं।

Advertisement

Venkatesh Iyer (Photo Source: Twitter/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 9 मई को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 52 रनों से मात दी। इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और तेज गेंदबाज पैट कमिंस जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को ना ही सिर्फ जीत दिलाई बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में रखा हुआ है।

Advertisement
Advertisement

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाए। ओपनर वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंदो में 43 रन और नितीश राणा ने 26 गेंदों में 43 रन की अहम पारियां खेली। जवाब का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाजों के ऊपर KKR के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी रहे।

ओपनर ईशान किशन (43 गेंदों में 51 रन) के अलावा कोई और बल्लेबाज KKR की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सका और यह मुकाबला 52 रनों से कोलकाता जीत गई। इस जीत के साथ कोलकाता अंक तालिका में 7वें पायदान पर काबिज है।

वेंकटेश अय्यर ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनका पूरा टूर्नामेंट इस सीजन काफी साधारण रहा है। उन्होंने अभी तक 10 मुकाबलों में मात्र 175 रन बनाए हैं। उनके साधारण प्रदर्शन और धीरे स्कोर की वजह से वो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खिलाए जा रहे थे और बाद में वो लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ हुए मुकाबले में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं रहे थे। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद अय्यर ने कमिंस से बातचीत के दौरान कहा कि, टीम की जीत में अपना योगदान देना काफी अच्छा लगता है।

उन्होंने आगे कहा कि, यह समय मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है इसलिए मैं बस मैदान में जाकर अपने खेल का आनंद लेना चाहता था। लेकिन मैं अपने परिणाम के बजाय अपनी प्रक्रिया पर ध्यान दे रहा हूं। जो भी मैदान में हो रहा है उसपर मैं कुछ नहीं कर सकता। मैं बस अपने प्रदर्शन और प्रक्रिया पर काबू पा सकता हूं और वही मैं कर रहा हूं। टीम की जीत पर अपना योगदान देना बहुत अच्छा लगता है।

मैंने इस प्रदर्शन से अपने आप को जन्मदिन का तोहफा दिया है: पैट कमिंस

अपना 29वां जन्मदिन बायो-बबल में मनाने के बाद पैट कमिंस मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतरे और 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटक कर उन्होंने तगड़ी वापसी की। उन्होंने ईशान किशन, डैनियल सैम्स और मुरुगन अश्विन का विकेट लिया।

मैच के बाद कमिंस ने कहा कि, मैंने इस प्रदर्शन से अपने आप को जन्मदिन का तोहफा दिया है। ये जीत हमारे लिए जरूरी थी। मैंने पिछले 2-3 मुकाबले नहीं खेले थे इसीलिए इस मुकाबले में वापसी कर 3 विकेट लेना मुझे काफी अच्छा लग रहा है। हमे अपने बचे हुए मुकाबलों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाना होगा।

Advertisement