आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से मिली रकम को लेकर तिलक वर्मा ने किया दिल जीत लेने वाला खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से मिली रकम को लेकर तिलक वर्मा ने किया दिल जीत लेने वाला खुलासा

तिलक वर्मा ने भारत के लिए अंडर-16 क्रिकेटर बनने की अपनी यात्रा को याद किया।

Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल और पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 15वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 14 में से केवल चार मैच जीते और अंकतालिका में अंतिम स्थान पर रही।

इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के सभी बड़े और नामी खिलाड़ी बेहद फीके नजर आए, वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी प्रतिभा से सुर्खियां बटोरने वाले डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी शानदार प्रदर्शन किया। 18-वर्षीय ब्रेविस ने 7 मैचों में करीब 143 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए।

वहीं दूसरी ओर, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का प्रदर्शन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली MI के लिए सकारात्मक पहलुओं में से एक रहा। मुंबई फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में युवा बल्लेबाज को 1.7 करोड़ रूपए में खरीदा था, और उन्होंने 14 मैचों में 36.09 के औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए।

तिलक वर्मा ने भारत के लिए अंडर-16 क्रिकेटर बनने की अपनी यात्रा को किया याद

इस बीच, तिलक वर्मा ने भारत के लिए अंडर-16 क्रिकेटर बनने की अपनी यात्रा को याद करते हुए बताया कि कैसे वह सुबह जल्दी उठकर मैदान में अभ्यास के लिए जाया करते थे और यहां तक कि कई बार वह भोजन करना तक भूल जाते थे। उन्होंने यह भी बताया कि जब वह 14 साल के थे तब वह अपने क्रिकेट को लेकर पूरी तरह से हताश हो गए थे। 19-वर्षीय बल्लेबाज ने यह भी बताया कि कैसे वह आईपीएल अनुबंध से मिली भारी भरकम राशि  के बहकावे में न आ जाए इसलिए उन्होंने एक शानदार कदम उठाया।

तिलक वर्मा ने द वीक के हवाले से कहा: “हमारे परिवार में पारंपरिक करियर विकल्पों के बाहर सपने देखने की अनुमति नहीं थी, क्योंकि हमारे लिए एक अच्छी नौकरी और निरंतर आय सबसे ज्यादा मायने रखती थी। मैं आज जो कुछ भी हूं या मैंने अब तक जो भी थोड़ा-बहुत हासिल किया है, उसके लिए मुझे बहुत कुछ खोना पड़ा है, जो मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं उन सभी महत्वपूर्ण पारिवारिक समारोहों और अपनी करीबी बहन की शादी का हिस्सा नहीं बन पाया और इस दौरान मुझे अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी समय भी बिताने का मौका नहीं मिला।”

तिलक वर्मा ने आईपीएल अनुबंध से मिले सारे पैसे पिता को दे दिए

अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों के संघर्षों को याद करते हुए युवा क्रिकेटर ने बताया: “मुझे बस मेरी विशाल क्रिकेट किट को ले जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब मेरे पास इतने तो पैसे आ गए हैं कि अब मैं अपनी खुद की कार से जा सकता हूं। मैंने भारत की अंडर-16 टीम में स्थायी सदस्य बनने की बहुत कोशिश की और कड़ी मेहनत भी की। मैं सुबह जल्दी उठकर मैदान में अभ्यास के लिए जाता था और देर शाम तक वहीं रहता था। मैंने स्टेट कैंप कभी भी मिस नहीं किया। इस दौरान मैं भोजन नहीं कर पाता था और आराम करना तक भूल जाता था। मैं पूरी तरह से निराश हो जाता था।

आईपीएल अनुबंध से मिले पैसो का गलत प्रभाव न पड़े इसलिए उन्होंने सारा पैसा अपने पिता को दे दिया और उनसे कहा कि वें इसे उनसे दूर रखे। तिलक वर्मा ने अंत में कहा: “मैं पैसे को अपने दिमाग पर असर डालने नहीं दूंगा। मैंने आईपीएल अनुबंध से मिले सारे रुपयों को अपने पिता को दे दिया है, और उनसे कहा है कि मुझे इन पैसो से दूर रखो। मुझे पता है कि इन सब चीजों से विचलित होना बहुत आसान है।”

close whatsapp