आईपीएल में ना खेलने पर मुझे किसी भी तरह की कोई निराशा नहीं है – जो रूट

Advertisement

Joe Root and Moeen Ali of England celebrate. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग इस समय विश्व क्रिकेट सबसे बड़ी टी-20 लीग है और इसीलिए इस लीग में खेलने के लिए हर क्रिकेट नेशन के टॉप खिलाड़ी चाहते है क्योंकिं इसमें खेलने के लिए उन्हें पैसे काफी मिलते है साथ ही इस आईपीएल  का स्तर बाकी टी-20 लीग से कहीं अधिक उपर है.

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जो पहले इंडियन प्रीमियर लीग में अपने खिलाड़ियों को खेलने से मना करता था वह अब इस लीग के स्तर को देखकर अपने देश के और भी खिलाड़ियों को इस टी-20 लीग में खेलने के लिए भेजने लगा और बेन स्टोक्स का पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने के बाद और भी इंग्लैंड के खिलाड़ी इस साल आईपीएल नीलामी का हिस्सा बने जिसमें टेस्ट कप्तान जो रूट, मोईन अली जैसे बड़े नाम शामिल थे जो पहली बार इस नीलामी का हिस्सा बन रहे थे.

बेन स्टोक्स जिनके फॉर्म को देखते हुए इस साल भी काफी महंगे में खरीदा गया नीलामी के दौरान वहीँ टेस्ट कप्तान जो रूट को नीलामी के दौरान जब किसी भी टीम ने नहीं खरीदा तो सभी को इस बात का काफी अचम्भा हुआ क्योंकिं उनके कद को देखते हुए ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था पर अब रूट ने इस बारे में बोलते हुए कहा कि उन्हें इससे बिल्कुल भी निराशा नहीं हुयीं है और साथ ही इंग्लैंड टीम के एनी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने से टीम टीम को ही लाभ होगा.

मैं निराश नहीं हुआ

जो रूट ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट में आईपीएल में किसी भी टीम के द्वारा नीलामी के दौरान नहीं लिए जाने पर बोला कि “मुझे इस बात से बिल्कुल भी निराशा नहीं हुयीं है. मैं आईपीएल में खेलकर टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता का लाभ उठाना चाहता था लेकिन मुझे ख़ुशी है कि इंग्लैंड टीम के बाकी खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा है जिससे कहीं ना कहीं टीम को लाभ होगा.”

जॉस बटलर और बेन स्टोक्स के बारे में जो रूट ने बोलते हुए कहा कि “इन सभी को काफी लाभ होगा इस लीग में खेलने से आप पिछले सीजन में स्टोक्स और जॉस बटलर के प्रदर्शन को देख ले और और उसके बद ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कितना शानदार प्रदर्शन किया था. मुझे आशा है कि इस बार हमें इसका लाभ बड़े स्तर पर मिलेगा क्योंकिं और भी खिलाड़ी इस लीग को खेलने के लिए इस सीजन में गएँ है क्योंकिं इस टूर्नामेंट में इतने दबाव के हालात में खेलना और वहां से अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी अच्छा होता है.

Advertisement