विराट कोहली से मैंने थोडा बहुत सीखा है - स्टीव स्मिथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली से मैंने थोडा बहुत सीखा है – स्टीव स्मिथ

Virat Kohli shakes hands with the Aussie skipper Steve Smith at the toss. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli shakes hands with the Aussie skipper Steve Smith at the toss. (Photo Source: Twitter)

इस समय विश्व क्रिकेट में यदि किन्ही दो बल्लेबाजों का दबदबा सही में चल रहा है तो वह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और दूसरा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ जिनका बल्ला वनडे में तो उस तरह से नहीं बोल रहा है जैसा विराट का लेकिन टेस्ट में स्मिथ इस समय काफी शानदार खेल रहे जिसमे पिछले साल स्मिथ ने 24 टेस्ट मैच में 7 शतक के साथ 1754 रन बनाएं थे और इसी कारण एशेज में भी ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत मिली और उसे वो वापस पाने में कामयाब रहे.

अब अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है टेस्ट सीरीज

दक्षिण अफ्रीका को भारतीय टीम के साथ सीरीज अंत होने के बाद अपने ही देश में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 1 मार्च से टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसपर ऑस्ट्रेलिया टीम कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट डॉट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का दिमाग पढने की कोशिश करेंगे कि उन्होंने किस तरह से अपने ऑफ साइड के खेल में सुधार किया है.

विराट से सीखने की कोशिश

स्टीव स्मिथ ने अपनी इस बातचीत के दौरान विराट कोहली की बल्लेबाजी पर बोलते हुए कहा कि “मैं विराट कोहली से इस बात को सीखने की कोशिश करूँगा कि किस तरह से वे स्पिन गेंदबाजी को खेलते है और साथ ही गेंद को वे किस तरह से ऑफ साइड पर मार लेते है. मैंने उनसे थोडा बहुत अभी तक देखकर सीखा भी है. मैंने एबी डी विलियर्स को कॉपी करने की थोडा बहुत कोशिश की है इसलिए मैंने अपने को थोडा खोला है ताकि मैं गेंद को खेल सकूँ वो जब रिवर्स स्विंग को रही हो.”

केन विलियम्सन की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश

न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान और इस समय के तीसरे तीसरे सबसे अच्छे बल्लेबाज केन विलियम्सन की बल्लेबाजी पर स्मिथ ने बोलते हुए कहा कि “कुछ सालो पहले मैंने केन विलियम्सन की तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश की थी और गेंद को लेट खेलने लगा था और इस कारण मैं दूसरे लोगों की बल्लेबाजी देखने लगा कि वे किस तरह खेलते है और उसे मैं अपनी बल्लेबाजी में प्रयोग करने लगा. मैं बस इनसे सीखने की कोशिश करता रहता हूँ क्योंकी ये लोग विश्व क्रिकेट में इस समय सबसे अच्छे खिलाड़ी किसी ना किसी कारण से.”