पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी क्रम को लेकर दिया चौकाने वाला बयान
जसप्रीत बुमराह ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट हासिल किए।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - अगस्त 9, 2021 12:51 अपराह्न

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाने के बावजूद बारिश के कारण उसे ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा है। पहले मैच में भारतीय कप्तान 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में खेलने उतरे थे, जिसमें इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के चलते वह 183 रन पर ही सिमट गए थे।
वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाते हुए 95 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त भी हासिल कर ली थी। अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी क्रम पर बयान देते हुए कहा कि उन्होंने इससे पहले भारत का ऐसा तेज गेंदबाजी क्रम नहीं देखा।
इंजमाम ने अपने बयान में कहा कि कुछ सालों पहले तक कोई इस बात को नहीं सोच सकता था, कि भारतीय टीम के पास इतने शानदार तेज गेंदबाज देखने को मिलेंगे। इस समय भारत के पास जो गेंदबाजी समूह है वह उन्हें किसी भी परिस्थिति में जीत दिलाने में सक्षम है। इंग्लैंड की टीम जहां अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाकर खेल रही थी, उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि वह 303 के स्कोर पर सिमट जायेंगे।
अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि बुमराह ने जहां पहली पारी में 4 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होने 5 विकेट हासिल करते हुए आलोचकों को बेहतर जवाब दिया है। वहीं मोहम्मद शमी और सिराज भी काफी बेहतर तरीके से गेंदबाजी करते हुए दिखे। मैने इससे पहले यह गेंदबाजी क्रम नहीं देखा है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज दिखे लगातार दबाव में
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज लगातार भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक देर तक आत्मविश्वास के साथ खेलता हुआ नहीं दिखाई दिया।
पहले टेस्ट मैच के 5वें दिन भारतीय टीम के जीतने के आसार सबसे ज्यादा थे, लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन का खेल खराब होने की वजह से मैच को अंत में ड्रॉ घोषित कर दिया गया। अब दोनों ही टीम 12 अगस्त से सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेलने उतरेंगी।