श्रीलंका सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर जारी किया बयान

रोहित शर्मा ने कहा वह खेल से तभी ब्रेक लेंगे जब उन्हें जरुरत महसूस होगी।

Advertisement

Rohit Sharma (Image Source: Instagram)

भारतीय सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के कंधो पर सबसे पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी आई, जिसके बाद समय के साथ-साथ उन पर जिम्मेदारियां बढ़ते गई। उन्हें करीब दो महीनो पहले ही वनडे टीम की कप्तानी सौपी गई थी, और अब हाल ही में उनके कंधो पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई हैं।

Advertisement
Advertisement

पहले सीमित ओवरों की कप्तानी की बात थी तो उनकी फिटनेस को देखते हुए खास चिंतनीय बात नहीं थी, लेकिन जैसे ही उनके कंधो पर तीनो प्रारूपों का भार आया, क्रिकेट बिरादरी में उनके वर्कलोड और फिटनेस को लेकर काफी बाते चल रही हैं। अब अंततः श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज ने पहले रोहित शर्मा ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बयान जारी किया है। श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा हैं सभी मैच खेलने के इच्छुक

कप्तान रोहित शर्मा ने जोर देकर कहा है कि उन्हें बायो-बबल में रहते हुए खेल के सभी प्रारूपों के सभी मैचों में खेलने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा वह खेल से तभी ब्रेक लेंगे जब उन्हें जरुरत महसूस होगी, फिलहाल उन्हें अपनी फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं हैं।

रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: “फिलहाल सभी प्रारूपों में खेलने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, और मैं सभी मैच खेलने को लेकर उत्साहित हूं। तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक शानदार एहसास है। मैं इस जिम्मेदारी से बहुत खुश हूं। हमारी टीम में शानदार खिलाड़ी मौजूद है, और मैं मैदान पर उनका नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।”

वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में रोहित शर्मा ने बताया उन्हें फिलहाल कोई समस्या नहीं है, और वह इस समय सभी मुकाबले खेलने के लिए उत्सुक हैं। काम का बोझ इस पर निर्भर करता है कि काम के बाद क्या होता है। आप हर दिन के हिसाब से इसे लेते और समझते हैं। यदि ब्रेक की जरूरत महसूस होती है, तो ब्रेक लेते हैं, और कोई और उस खाली जगह पर आ जाता हैं, जिससे टीम को उसकी क्षमता देखने में मदद मिलती हैं। फिलहाल, सब सही चल रहा है।

Advertisement