CSK के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने के बावजूद खुद के प्रदर्शन से खुश नहीं हर्षल पटेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने के बावजूद खुद के प्रदर्शन से खुश नहीं हर्षल पटेल

हर्षल ने CSK के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में 17 रन दिए लेकिन इस दौरान उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस का अहम विकेट भी हासिल किया।

Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)
Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में 4 मई को खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुकाबले में RCB ने चेन्नई को 13 रनों से मात दी। इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल जिनकी गेंदबाजी की बदौलत टीम ने CSK पर जीत दर्ज की।

हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 मुख्य विकेट अपने नाम किए। हर्षल ने मोईन अली, रवींद्र जडेजा और ड्वेन प्रिटोरियस के विकेट अपने नाम किए। उनकी इस गेंदबाजी की बदौलत RCB ने अपनी लगातार 3 हार के सिलसिले को खत्म करने में कामयाबी हासिल की। बता दें कि बैंगलोर अपने पिछले तीन मुकाबले हारकर चेन्नई के खिलाफ खेलने उतरी थी।

CSK को जीत के लिए आखिरी ओवर में 31 रन चाहिए थे लेकिन पटेल ने सिर्फ 17 रन दिए और ड्वेन प्रिटोरियस का विकेट भी अपने नाम किया। पटेल की माने तो वह चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में वह इससे भी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। उनकी माने तो उनकी धीमी गेंदे बल्लेबाज आराम से पढ़ रहे थे और उस पर छक्के भी जड़ रहे थे।

खुश हूं कि मैंने वापसी की: हर्षल पटेल

पटेल ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा कि, मुझे लगता है पहले ओवर में मैंने धीमी गेंदे डाली लेकिन गेंदे सही जगह पर पड़ी नहीं और बल्लेबाजों ने गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। लेकिन उसके बाद मैंने वेरिएशन किए और दोनों बाए हाथ के बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी की। मुझे अच्छा लगा कि मैंने आखिरी ओवरों में वापसी की और टीम को जीत दिलाई। दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मैंने बाहर की ओर गेंदे करवाई जिससे वो मैदान के बड़ी तरफ शॉट मारे और आउट हो जाएं।

पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने पटेल से कहा था कि उनकी धीमी गेंदे पढ़ पाना बहुत ही मुश्किल है। हालांकि इस तेज गेंदबाज को अपनी यॉर्कर गेंदों की चिंता सताए जा रही है। पिछले साल पटेल ने कई मुकाबलों में यॉर्कर कराकर कई विकेट अपने नाम किए थे लेकिन इस साल पटेल अपनी यॉर्कर गेंदो को सही तरह से नहीं फेंक पा रहे हैं।

उन्होंने कहा जब खिलाड़ी मेरी धीमी गेंदों का इंतजार कर रहे होते हैं तब मैं उनको यॉर्कर और हार्ड लेंथ गेंदो से चौका देता हूं। अभी तक मैं यॉर्कर गेंदें सही तरह से नहीं करा पाया हूं लेकिन टूर्नामेंट के अंत तक मेरी गेंदबाजी में फर्क जरूर दिखेगा।

बता दे चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद RCB अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं CSK इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है।

close whatsapp