मैंने कोई बयान जारी नहीं किया- BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पहलवानों के सपोर्ट पर लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

रोजर बिन्नी ने कहा कि, मैने रेसलर प्रोटेस्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है।

Advertisement

Roger Binny (Photo Source: Twitter)

BCCI अध्यक्ष और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी ने भारत में चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर दिए गए बयान से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि, उन्होंने रेसलर प्रोटेस्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल रोजर बिन्नी को यह स्टेटमेंट इसलिए देना पड़ा क्योंकि 2 जून को 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्यों ने पीटीआई को कुछ बयान दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि,वे इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में प्रमुख भारतीय पहलवानों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा जोर-जबरदस्ती किए जाने से काफी परेशान थे।

मैंने रेसलर प्रोटेस्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया है- रोजर बिन्नी 

हालांकि इसके बाद रोजर बिन्नी ने PTI से बात करते हुए कहा कि, कुछ मीडिया रिपोर्ट के विपरीत, मैं यह बताना चाहूंगा कि मैंने रेसलर प्रोटेस्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर किसी भी तरह का कोई भी बयान जारी नहीं किया है। मुझे यकीन है कि कम्पीटेंट ऑथोरिटी इस मामले को सुलझाने के लिए इसपर अपना काम कर रही हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हम अपने पहलवानों के साथ की जा रही बदतमीजी को देखकर काफी परेशान हैं। हमें सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा में बहाने की सोच रहे हैं। दरअसल उन मेडल्स में उनके वर्षों का प्रयास, बलिदान, दॄढ़ संकल्प और धैर्य शामिल है।

रोजर बिन्नी ने आगे कहा कि, ये ना सिर्फ उनके अपने मेडल है बल्कि देश का गौरव भी है। हम उनसे विनती करेंगे कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई बड़ा कदम ना उठाएं। साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और जल्द से जल्द इसका समाधान भी निकाला जाएगा। इसलिए देश के कानून को बने रहने दें।

Advertisement