वसीम अकरम ने अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप को लेकर किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम अकरम ने अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप को लेकर किया बड़ा खुलासा

वसीम अकरम ने टेस्ट और वनडे को मिलाकर 916 विकेट झटके हैं।

LONDON, ENGLAND – JUNE 23: Wasim Akram. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)
LONDON, ENGLAND – JUNE 23: Wasim Akram. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि उनके खेल करियर के दौरान मैच फिक्सिंग में कथित संलिप्तता के लिए उन्हें अपने देश में आलोचना का सामना करना पड़ा था। अकरम की माने तो उनके देश में लोगों की मौजूदा पीढ़ी अभी भी उन्हें ‘मैच फिक्सर’ के नाम से जानती है।

चैनल नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के नवीनतम इंटरव्यू में वसीम अकरम ने इस बात का खुलासा किया कि भले ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत के लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे लेकिन उनके देश के लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। अकरम को लगता है कि सोशल मीडिया की पीढ़ी पूरी सच्चाई जाने बिना उनपर मैच फिक्सर का लेबल लगा रही हैं।

वसीम अकरम ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत में जब लोग वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों का नाम लेते हैं तो उसमें तेज गेंदबाजी में मेरा नाम भी शुमार होता है लेकिन पाकिस्तान की सोशल मीडिया पीढ़ी मुझे कमेंट करती है कि मैं एक मैच फिक्सर हूं। उन्हें पूरी सच्चाई का पता ही नहीं है। मैं अपनी जिंदगी के उस दौर से गुजर चुका हूं जब मुझे लोगों की चिंता होती थी कि वह मेरे बारे में क्या कह रहे हैं।’

वसीम अकरम ने टेस्ट और वनडे को मिलाकर 916 विकेट झटके हैं

बता दें, वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम की ओर से 104 टेस्ट मुकाबलों में 23.62 के औसत और 2.59 की इकोनामी से 414 विकेट झटके हैं, वहीं 356 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 23.53 के औसत और 3.9 की इकोनामी से 502 विकेट हासिल किए हैं।

1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रन से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे जिसमें वसीम अकरम ने 18 गेंदों में 33 रन का योगदान दिया था। 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 49.2 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई।

गेंदबाजी में भी वसीम अकरम ने अपना जौहर दिखाया और 10 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट झटके। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले में वसीम अकरम को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

पाकिस्तानी दिग्गज 1996 में तब विवादों में घिर गए थे जब उनके बारे में यह अफवाह फैली थी कि वो क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मैच को फिक्स करने की कोशिश कर रहे थे। भारत के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले से उनका नाम वापस लेना भी जांच के दायरे में आ गया था क्योंकि पाकिस्तान को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की कप्तानी भी की थी लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

close whatsapp