टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर अभिमन्यु ईश्वरन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने खुद से यह कह दिया कि मुझे अब……

अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा कि,निराशा हुई लेकिन जो टूर्नामेंट मेरे हाथ में है उसमें मैं अपनी ताकत लगाऊंगा। इसलिए मेरा ध्यान दलीप ट्रॉफी पर है।

Advertisement

Abhimanyu Easwaran. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां वह टी20, टेस्ट मैच और ODI खेलेगी। वहीं BCCI ने भी इस सीरीज को लेकर टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की घोषणा होते ही कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस ने भी सवाल उठाए हैं। दरअसल टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है।

Advertisement
Advertisement

चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन सहित कई खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। वहीं वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर पहली बार अभिमन्यु ईश्वरन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल उनका कहना है, मैंने खुद को समझा लिया है कि मैं कभी हार नहीं मानूंगा।

अब मेरा सारा ध्यान दिलीप ट्रॉफी पर है- अभिमन्यु ईश्वरन

बता दें स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा कि, थोड़ा निराश होना तो स्वाभाविक है। लेकिन मुझे लगता है कि यह इस बात पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के बारे में है कि आगे क्या होगा। मैं जिस पर काम करना चाहता हूं और जो टूर्नामेंट मेरे हाथ में है उसमें मैं अपनी ताकत लगाऊंगा। इसलिए मेरा सारा ध्यान अब दलीप ट्रॉफी पर है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दरअसल मुझे लगता है कि यह हार ना मानने के बारे में है, क्योंकि मैंने बचपन से यह सपना देखा था। मैं हर दिन प्रयास करता रहूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देता रहूंगा। मैं एक क्रिकेटर के रूप में और अधिक सुधार करना चाहता हूं और उस दिन के लिए तैयार रहना चाहता हूं जब मुझे वह अवसर मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि वह अवसर जल्द ही आएगा।

अभिमन्यु ईश्वरन ने आगे कहा कि, दरअसल जब आपका सपना इतना बड़ा हो तो वह जुनून हर चीज पर हावी हो जाता है। मैं खुद से कहता हूं और मेरे अंदर यह बात है कि मैं कभी हार नहीं मानूंगा। जब तक मैं क्रिकेट खेलूंगा, मेरा लक्ष्य हमेशा देश के लिए खेलना ही रहेगा। मैं बस अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना चाहता हूं और जो भी टूर्नामेंट खेलूं उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।

यहां पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी करते देख खुश नहीं है सौरव गांगुली! ट्वीटर के जरिए लिखी बड़ी बात

Advertisement