पृथ्वी शॉ को लेकर कोच पोंटिंग का हैरान करने वाला बयान, कहा- उन्हें कुछ तो हुआ है जो वह इस तरह से….

पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 बहुत बड़ा सीजन साबित हो सकता है।

Advertisement

Prithvi Shaw And Ricky Ponting (Photo Source : Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। जिसको लेकर सभी टीमें और खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

यह आईपीएल सीजन पृथ्वी शॉ के लिए सबसे बड़ा सीजन होने वाला है-रिकी पोंटिंग 

इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल उनका मानना है कि IPL 2023 उनके लिए सबसे बड़ा सीजन होने वाला है। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे ऐसा लग रहा है कि यह आईपीएल सीजन पृथ्वी शॉ के लिए सबसे बड़ा सीजन होने वाला है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, जिस तरह से मैंने उन्हें इस सीजन के लिए मेहनत करते देखा है इससे पहले मैंने उन्हें कभी नहीं देखा। दरअसल इस साल रनों की भूख हर बार से कहीं ज्यादा दिख रही है। उनके साथ कुछ तो हुआ है क्योंकि मैंने उन्हें पहले कभी ऐसे नहीं देखा है।

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा कि, अगर खिलाड़ी उतनी मेहनत नहीं कर रहें हैं जितना उन्हें करना चाहिए तो एक कोच के तौर पर यह मेरा काम है कि मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करूं और वास्तव में मुझे लगता है कि उनके साथ कुछ तो हुआ है, क्योंकि दो दिन पहले मैंने ट्रेनिंग खत्म करके उनसे कहा था कि, अगर आप अपने खेल पर पूरा ध्यान नहीं देंगे तो यह आपसे और दूर हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि, अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आप हमेशा ही बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसलिए मुझे यह लगता है कि यह उनके (पृथ्वी शॉ) लिए बहुत बड़ा सीजन साबित हो सकता है। बता दें आईपीएल 2022 पृथ्वी शॉ के लिए कुछ खास नहीं था क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन 10 मैचों में मात्र 283 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक बनाए थे।

Advertisement