"मैं बस क्रिकेट का आनंद लेना...", MS Dhoni ने IPL 2025 में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

“मैं बस क्रिकेट का आनंद लेना…”, MS Dhoni ने IPL 2025 में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया था कि, धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर फाइनल फैसला नहीं लिया है।

MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)
MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के आगामी सीजन में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पिछले कुछ सालों से एमएस धोनी के संन्यास लेने के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि वह चोटों से जूझ रहे हैं। हालांकि, दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फैंस को शानदार बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग से एंटरटेन किया है।

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया था कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर फाइनल फैसला नहीं लिया है। उन्होंने मैनेजमेंट को कहा है कि वह 31 अक्टूबर से पहले बताएंगे। इस बीच, अब धोनी ने खुद आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, उनमें अभी भी कुछ साल का क्रिकेट बाकी है।

आईपीएल 2025 में खेलेंगे MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रिगी के लिए आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में बात करते हुए कहा, “मैं बस उन आखिरी कुछ सालों का क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं जो मैं खेल पाया हूं।”

आईपीएल 2025 नए रिटेंशन पॉलिसी के तहत चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में ही रिटेन कर सकती है। क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। धोनी ने भारत के लिए आखिरी मैच 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। नए नियम के अनुसार फ्रेंचाइजियों को पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ियों को 4 करोड़ रुपये के अनकैप्ड बेस प्राइस पर रिटेन करने की अनुमति है।

मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है- धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आगे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने की चुनौतियों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वह साल भर खेल से दूर रहने के बावजूद आईपीएल में खेलने के लिए खुद को फिट रखते हैं।

बचपन में हम शाम 4 बजे बाहर जाकर खेलते थे और खेल का आनंद लेते थे। लेकिन जब आप प्रोफेशनल स्पोर्ट खेलते हैं, तो क्रिकेट का आनंद लेना मुश्किल हो जाता है, बिलकुल खेल की तरह। मैं यही करना चाहता हूं। यह आसान नहीं है। भावनाएं आती रहती हैं, कमिटमेंट होती हैं। मैं अगले कुछ सालों तक खेल का आनंद लेना चाहता हूं। मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है ताकि मैं आईपीएल के ढाई महीने खेल सकूं। मैंने इसे बहुत सरल रखा है। मैं 15, 20, 25 दिन ट्रेनिंग करूंगा, फिर 15-20 दिन के लिए ब्रेक लूंगा, इसलिए यह वास्तव में मुझे लय में रहने में मदद करता है।

close whatsapp